दिल्‍ली में कुल कितने सरकारी अस्पताल हैं,कहां कितने रुपये की कटती है पर्ची, जानें उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी दिल्‍ली की लिस्ट

Government Hospitals In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की कोई कमी नहीं हैं। यहां अलग-अलग राज्यों के लोग, अमीर-गरीब सभी तरह के लोग आकर इलाज कराते हैं। यहां लोगों की बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज बहुत कम खर्च में किया जाता है। यहा जानें दिल्ली में कौन-कौन से सरकारी अस्पताल हैं और आपके नजदीक कौन सा है..

Government Hospitals In Delhi

Government Hospitals In Delhi: वर्तमान समय में तरह-तरह की खतरनाक बीमारियां दुनियाभर में फैल रही हैं। कुछ ऐसे रोग भी हैं जिनके इलाज के लिए बहुत पैसे खर्च होते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो कई बार हृदय रोग या कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं, लेकिन समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है। लोगों के पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वे एडवांस टेक्नोलॉजी वाले निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकें। यहां तक कि अधिकांश लोगों के पास मेडिक्लेम या लाइफ इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी नहीं होती है। ऐसे लोग सरकारी अस्पतालों का लाइन में धक्के खाते हैं। लेकिन ज्यादातर राज्यों के सरकारी अस्पतालों की हालत बहुत खस्ता है। वहां, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर और संसाधन तक मौजूद नहीं होते हैं।

लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के साथ ऐसा नहीं है। यहां के सरकार अस्पताल भी सुविधाओं और संसाधनों के मामले में बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों का मात देते हैं। यहां के सरकारी अस्पतालों में एडवांस टेक्नोलॉजी से लेकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तक मौजूद हैं, जो बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज भी आसानी से कर देते हैं। इनकी सबसे अच्छी बात यह है कि यहां गरीब से लेकर अमीर तक सभी का इलाज बहुत कम खर्च में हो जाता है। सिर्फ अस्पताल की पर्ची बनाकर आप अलग-अलग बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श कर सकते हैं और जल्द उपचार पा सकते हैं। यहां सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही नहीं, अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों का इलाज भी किया जाता है। दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको दिल्ली के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में कुल कितने सरकारी अस्पताल हैं - Government Hospital List In Delhi List In Hindi

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि पूरी दिल्ली में बहुत सारे सरकारी अस्पताल हैं, जहां रोज हजारों लोगों का इलाज किया जाता है। आपको बता दें कि दिल्ली में लगभग 40 सरकारी अस्पताल हैं, जिनमें कुछ मेडिकल कॉलेज या इंस्टीट्यूट भी हैं। इन अस्पतालों में कुछ दिल्ली सरकार के अस्पताल हैं, तो कुछ केंद्र सरकार के अस्पताल हैं। हालांकि, ज्यादातर अस्पताल दिल्ली सरकार के हैं।

End Of Feed