मेडिकल साइंस का बड़ा चमत्कार! अब लैब में बनेगा आपके शरीर वाला खून

ब्रिटेन के वैज्ञानिको ने लैब में Blood तैयार किया है जिसे Lab Grown Blood कहा जा रहा है। यह मेडिकल साइंस का सबसे बड़े चमत्कार है।

मेडिकल साइंस में हुए सबसे बड़े चमत्कार। हमारे शरीर में बनने वाला ब्लड अब लैब में बनना शुरू हो गया है। अगर ये प्रयोग सफल हुआ तो दुनियाभर में लाखों लोगों को मरने से बचाया जा सकता है। क्या आपको पता है कि पूरी दुनिया में खून की कमी से हर साल 5 लाख लोगों की मौत हो जाती है। अगर इन लोगों को समय पर खून मिल जाए तो इन लोगों की मौत को रोका जा सकता है, इसलिए आपसे ये अपील की जाती है कि रक्त दान कीजिए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए ब्रिटेन के वैज्ञानिको ने लैब में Blood तैयार किया है जिसे Lab Grown Blood कहा जा रहा है। ब्रिटेन की कैम्ब्रिज और ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी सहित कई संस्थानों के वैज्ञानिक ने मिलकर इस Lab Grown Blood को तैयार किया है। लैब में तैयार ये Blood शरीर में कैसे काम करेगा, कितना असरदार है ये जानने के लिए इसका ट्रायल शुरू किया गया है।

पहले दौर के ट्रायल में 2 लोगों को 5 से 10 ml के बीच यानी 1 से 2 चम्मच की मात्रा में खून चढ़ाया गया है। लैब में बनाये गये खून के मौजूद Red Blood Cells शरीर में मौजूद Blood Cells की तुलना में कितने असरदार हैं इस पर वैज्ञानिकों की नजर रहेगी।

End Of Feed