Green Tea Vs Black Tea: ग्रीन टी या ब्लैक टी में किसे चुनना सही? दोनों में कौन-सी चाय है आपकी हेल्थ के लिए बेहतर

Green Tea Vs Black Tea: ग्रीन टी और ब्लैक टी दोनों ही चाय के प्रकार हैं, लेकिन इनमें कुछ महत्वपूर्ण भी अंतर हैं। इनके उपयोग से हमारे शरीर में ऊर्जा के संचार के साथ और भी बहुत से फायदे होते हैं। तो आइये जानते हैं कि इन दोनों में से कौन सी चाय आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है।

Green Tea Vs Black Tea

Green Tea Vs Black Tea: आज पूरी दुनिया भर में ज्यादातर लोग मोटापे और आलस का शिकार होते जा रहे हैं। वेट लॉस और दूसरी समस्याओं से राहत पाने के लिए लोग कई तरह की ड्रिंक्स का भी इस्तेमाल करने लगे हैं। इनमें सबसे कॉमन ग्रीन और ब्लैक टी हैं। मार्केट में नई-नई तरह की ग्रीन टी और ब्लैक कॉफी आ रही हैं। बता दें कि ग्रीन टी और ब्लैक टी के कई फायदे तो कई सारे नुकसान भी होते हैं। ऐसे में हेल्थ को ध्यान में रखते हुए हमें कोई भी विकल्प चुनने से पहले कुछ चीजों को जान लेना चाहिए। ग्रीन टी और ब्लैक टी के फायदे और नुकसान का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। तो आइये आपको डिटेल में बताते हैं कि इस ग्रीन टी और ब्लैक टी में क्या अंतर है और इन दोनों में से कौन सी चाय आपके स्वास्थ के लिए फायदेमंद है।

क्या है ग्रीन और ब्लैक टी?

सबसे पहले तो ग्रीन टी और ब्लैक टी में अंतर इसके नाम से ही समझ आ जाता है। ग्रीन टी गर्म पानी में मिलाने पर हरे रंग और ब्लैक टी काले रंग की दिखाई देती है। ये दोनों ही चाय कैमिलिया सिनेंसिस प्लांट की पत्तियों से बनाई जाती है। ग्रीन टी की पत्तियां फर्मेंटेड नहीं होती हैं और इन पत्तियों को ऑक्सिडेशन प्रक्रिया से भी नहीं निकाला जाता है। वहीं, ब्लैक टी की बात करें तो इसके लिए पत्तियों को पहले सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है और उसके बाद ऑक्सीकरण प्रक्रिया को तेज करने के लिए सीधे हवा के संपर्क में रखा जाता है। ऐसा करने से ये अपने काले रंग को अपना लेती है।

जानें, ग्रीन टी और ब्लैक टी के बीच का मुख्य अंतर

  • ग्रीन टी और ब्लैक टी में सबसे प्रमुख अंतर है कि ब्लैक टी में कैफीन की मात्रा अधिक पायी जाती है, इसके मुकाबले ग्रीन टी में कैफीन के मात्रा काम पायी जाती है।
  • मार्केट रेट के अनुसार ग्रीन टी अधिक महंगी होती है जबकि इसके मुकाबले ब्लैक टी सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाती है।
  • ब्लैक टी में एसिड की मात्रा अधिक पायी जाती है जबकि ग्रीन टी में इसकी मात्रा काम पायी जाती है।
  • ग्रीन टी नॉन-ऑक्सीडाइज्ड होती है जबकि ब्लैक टी ऑक्सीडाइज्ड होती है।
End Of Feed