Guess the Herb: जानिए क्या है वो काली चीज जिसे आयुर्वेद ने कहा संपूर्ण औषधि, बच्चों से लेकर बूढ़े तक करते हैं इसका इस्तेमाल

आयुर्वेद की ताकत को अब पूरी दुनिया स्‍वीकार रही है। इस प्राचीन पद्धति में जड़ी बूट‍ियों का मूल रूप से प्रयोग करते हुए शारीरिक समस्‍याओं का इलाज किया जाता है। आयुर्वेद में एक चीज को संपूर्ण औषधि बताया गया है और इसे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए फायदेमंद माना जाता है। यहां आप विस्‍तार से इसके बारे में जान सकते हैं।

आयुर्वेद ने कहा संपूर्ण औषधि, आप बताएं नाम

Guess the Herb: आयुर्वेद में यूं तो कई तरह की जड़ी बूटियों से बनी औषधियां हैं लेकिन एक को इस चिकित्‍सा पद्धति में संपूर्ण औषधि का दर्जा द‍िया गया है। ये हर उम्र के लोगों को फायदा पहुंचाती है और बच्‍चों को भी दी जाती है। शरीर में चुस्‍ती फुर्ती के अलावा यौन दुर्बलता को कम करने के लिए भी इसे दिया जाता है। खून की कमी को दूर करने, हड्ड‍ियों की मजबूती के लिए, दिमाग तेज करने के ल‍िए भी आयुर्वेद में इसे रिकमेंड किया जाता है। क्‍या आप जान पाए इसका नाम।

What is Shilajit in Hindi

हम अपनी इस सीरीज में बात कर रहे हैं शिलाजीत की! शिलाजीत क्‍या है? शिलाजीत को आयुर्वेद में सभी रोगों का नाश करने वाला कहा गया है। शिलाजीत एक गाढ़ा, गहरे भूरे या काले रंग का चिपचिपा पदार्थ है। ये हिमालय, अल्ताई और काराकोरम जैसे पहाड़ों की चट्टानों से निकलता है। ये कई तरह के जैविक तत्वों और पौधों के लाखों सालों के प्राकृतिक प्रक्रिया से गुजरने से बनता है। शिलाजीत खनिजों, पोषक तत्वों और जैव सक्रिय यौगिकों का प्राकृतिक स्रोत है। इसमें ह्युमस, कुछ ऑर्गैनिक पदार्थ और फुल्विक एसिड होता है, जो इसे औषधीय बनाता है। इसके अलावा, इसमें आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, पोटैशियम और कई मिनरल होते हैं। यौन क्षमता में सुधार के लिए, एनर्जी लेवल में सुधार के लिए, डायबिटीज के कारण होने वाली सुस्ती और थकान को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते शिलाजीत को निकालते कैसे हैं।

शिलाजीत कैसे बनता है (How Shilajit Is Made In Hindi)

शिलाजीत लाखों सालों तक हुए ऑर्गैनिक कंपाउंड जैसे पौधों और पेड़ों के डिग्रेडेशन या विघटन से बनता है। यह प्रॉसेस पहाड़ की चट्टानों और मिट्टी के जैविक पदार्थों के कंप्रेशन या दबाव से होता है। पहाड़ों से रिसने वाले इस पदार्थ में मिनरल और बायोएक्टिव कंपाउंड का भंडार होता है। अब जानते हैं कि शिलाजीत को निकाला कैसे जाता है।

End Of Feed