फूल सी बनावट, दूध सा गोरा रंग, आलू से है दोस्ती, बताओ कौन सी है सब्जी, कहलाती है सेहत का खजाना
बाजार में वैसे तो कई तरह की मौसमी सब्जियां मिलती है, लेकिन हर किसी को हर तरह की सब्जी पसंद आए ऐसा बिल्कुल नहीं होता। घर में खाने को लेकर कभी बच्चे तो कभी बूढ़े नखरे दिखाते हैं। लेकिन एक ऐसी सब्जी है जो सर्दियों में सबसे ज्यादा मिलती है और हर घर में सुबह या शाम इस सब्जी को चटखारे लेकर लोग खाते हैं।
gobhi.
बाजार में वैसे तो कई तरह की मौसमी सब्जियां मिलती है, लेकिन हर किसी को हर तरह की सब्जी पसंद आए ऐसा बिल्कुल नहीं होता। घर में खाने को लेकर कभी बच्चे तो कभी बूढ़े नखरे दिखाते हैं। लेकिन एक ऐसी सब्जी है जो सर्दियों में सबसे ज्यादा मिलती है और हर घर में सुबह या शाम इस सब्जी को चटखारे लेकर लोग खाते हैं। इस सब्जी को लेकर एक मजेदार पहेली भी है। एक फूल यहां खिला, एक खिला कलकत्ता, एक अजूबा हमने देखा, पत्ते के ऊपर पत्ता। इसे सुपरफूड भी कहा जाता है। संबंधित खबरें
दरअसल हम बात कर रहे हैं फूलगोभी की। फूलगोभी सेहत का खजाना मानी जाती है। इसमें विटामिन-सी, प्रोटीन, पोटैशियम, मैगनीज, फाइबर पाए जाते हैं। इसके सेवन से कई तरह बीमारियां भी दूर होती है। ऐसे में आज हम आपको सर्दियों में फूलगोभी खाने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। संबंधित खबरें
फूलगोभी खाने के फायदे
पाचन तंत्र के लिएसंबंधित खबरें
फूल गोभी में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जो पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है। इसके सेवन से गैस, कब्ज और एसिडिटी की समस्या दूर होती है। गोभी में मौजूद ग्लूकोराफेनिन पेट संबंधी बीमारियों को दूर करने में सहायक है।संबंधित खबरें
हड्डियों के लिएसंबंधित खबरें
विटामिन-के से भरपूर फूलगोभी हड्डियों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसके सेवन से जोड़ों के दर्द से आराम मिलता है और साथ ही हड्डियां भी मजबूत होती है। संबंधित खबरें
कोलेस्ट्रॉल करे कमसंबंधित खबरें
फूल गोभी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में सहायक साबित होते हैं। ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर का बेहतरीन सोर्स होने की वजह से यह बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करता है। संबंधित खबरें
वजन कम करने में सहायकसंबंधित खबरें
फूल गोभी में कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है। यह वजन कम करने में सहायक साबित होता है। ऐसे में अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited