पुणे में 'गुइलेन-बैरे सिंड्रोम'का आतंक, अनोखी बीमारी की चपेट में आए 26 लोग, जानें क्या है GBS और इसके लक्षण
Guillain Barre Syndrome Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में अब एक नई बीमारी की वजह से चिंता का माहौल बन गया है। इस बीमारी की चपेट में अब तक 26 लोग आ चुके हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में आ गया है। फिलहाल ऐसा बताया जा रहा है, कि इस बीमारी को लेकर ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। यहां जानें क्या है GBS..
Guillain Barre Syndrome Pune News
Guillain Barre Syndrome Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के 26 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। यह मामले शहर के तीन अलग-अलग अस्पतालों में दर्ज हुए हैं। प्रशासन इस बीमारी पर नजर बनाए हुए है और हरसंभव कदम उठा रहा है। गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के ये मामले चिंता का विषय जरूर हैं, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। पुणे का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है और हर मुमकिन कदम उठा रहा है। अगर हम सतर्क रहें और समय पर इलाज कराएं, तो इस बीमारी को आसानी से हराया जा सकता है। इसलिए सावधान रहें, सुरक्षित रहें और किसी भी समस्या को हल्के में न लें।
गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) क्या है?
गुइलेन-बैरे सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें हमारे शरीर की इम्यून सिस्टम गलती से नसों पर हमला करती है। इसका असर शरीर की मांसपेशियों पर पड़ता है और व्यक्ति कमजोरी महसूस करता है। कुछ मामलों में हाथ-पैर सुन्न होने लगते हैं और गंभीर स्थिति में लकवा भी हो सकता है।
पुणे में क्या हो रहा है?
पुणे के तीन प्रमुख अस्पतालों में GBS के 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अचानक इतनी संख्या में मामले सामने आने से यह सवाल उठ रहा है कि इस बीमारी का कारण क्या है। डॉक्टरों का कहना है कि यह आमतौर पर किसी वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण के बाद होता है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
पुणे नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बीमारी में मृत्यु दर बहुत कम है और सही समय पर इलाज मिलने से मरीज ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी के लक्षणों और इसके कारणों की जांच शुरू कर दी है।
अगर लक्षण नजर आए तो क्या करें?
अगर आपको कमजोरी महसूस हो रही है, हाथ-पैर सुन्न हो रहे हैं, या चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें। तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा, रोजाना हाथ धोने, मास्क पहनने और संक्रमण से बचने के अन्य उपाय अपनाना भी बेहद जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
Dhaniya Seeds: हैरान करने वाले हैं धनिया के बीज के फायदे, हड्डियां होंगी मजबूत, बाल बनेंगे रेशम
बूढ़े लोगों के लिए खतरनाक होती हैं सर्दियां, बढ़ जाती है स्ट्रोक की आशंका, जानें इस जानलेवा बीमारी के लक्षण और इलाज
दांत ब्रश करने के बाद भी आती है मुंह से बदबू, हो सकती है इस विटामिन की कमी, महीनेभर ये चीजें खाने से लौटेगी फ्रेशनेस
Guess the Herb: जानिए क्या है वो काली चीज जिसे आयुर्वेद ने कहा संपूर्ण औषधि, बच्चों से लेकर बूढ़े तक करते हैं इसका इस्तेमाल
Valentine Day से पहले चाहिए पतली कमर तो भारती सिंह की ये 7 वेट लॉस टिप्स आएंगी काम, बिना मेहनत कम होगा बॉडी फैट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited