पुणे में 'गुइलेन-बैरे सिंड्रोम'का आतंक, अनोखी बीमारी की चपेट में आए 26 लोग, जानें क्या है GBS और इसके लक्षण

Guillain Barre Syndrome Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में अब एक नई बीमारी की वजह से चिंता का माहौल बन गया है। इस बीमारी की चपेट में अब तक 26 लोग आ चुके हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में आ गया है। फिलहाल ऐसा बताया जा रहा है, कि इस बीमारी को लेकर ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। यहां जानें क्या है GBS..

Guillain Barre Syndrome Pune News

Guillain Barre Syndrome Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के 26 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। यह मामले शहर के तीन अलग-अलग अस्पतालों में दर्ज हुए हैं। प्रशासन इस बीमारी पर नजर बनाए हुए है और हरसंभव कदम उठा रहा है। गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के ये मामले चिंता का विषय जरूर हैं, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। पुणे का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है और हर मुमकिन कदम उठा रहा है। अगर हम सतर्क रहें और समय पर इलाज कराएं, तो इस बीमारी को आसानी से हराया जा सकता है। इसलिए सावधान रहें, सुरक्षित रहें और किसी भी समस्या को हल्के में न लें।

गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) क्या है?

गुइलेन-बैरे सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें हमारे शरीर की इम्यून सिस्टम गलती से नसों पर हमला करती है। इसका असर शरीर की मांसपेशियों पर पड़ता है और व्यक्ति कमजोरी महसूस करता है। कुछ मामलों में हाथ-पैर सुन्न होने लगते हैं और गंभीर स्थिति में लकवा भी हो सकता है।

पुणे में क्या हो रहा है?

पुणे के तीन प्रमुख अस्पतालों में GBS के 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अचानक इतनी संख्या में मामले सामने आने से यह सवाल उठ रहा है कि इस बीमारी का कारण क्या है। डॉक्टरों का कहना है कि यह आमतौर पर किसी वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण के बाद होता है।

End Of Feed