क्या होता है चांदीपुरा वायरस, लक्षण, बचाव, उपचार से लेकर जाने सभी महत्वपूर्ण बातें

Gujarat Chandipura Virus kya Hai,Chandipura Infection, Symptoms, Precautions, Treatment : गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में एक वायरस ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। जिससे गुजरात के अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला सामने आ रहा है। आइए जानते हैं क्या है चांदीपुरा वायरस इसके लक्षण और बचाव के उपाय..

Symptoms of Chandipura virus

Gujarat Chandipura Virus kya Hai: गुजरात में हाल ही में एक नए वायरस के मामले सामने आए हैं। जिसने लोगों की चिंता को काफी बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात के हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत भी इस वायरस के कारण हो गई है। इस वायरस के संक्रमण की बात करें तो यह वायरस तेजी से बच्चों को अपना शिकार बनाता है। इसका संक्रमण 15 साल से कम आयु के बच्चों में देखने को मिलता है। आइए जानते हैं इस वायरस के बारे में विस्तार से..

चांदीपुरा वायरस संक्रमण क्या है: What is Chandipura Virus Infection

चांदीपुरा वायरस के संक्रमण की बात करें तो यह एक RNA वायरस है। जो 15 साल से कम आयु के बच्चों पर अपना असर दिखाता है। इस वायरस से संक्रमित होने पर मृत्यु दर 50 से 70 प्रतिशत तक होती है। वहीं इसके फैलने की बात करें तो मादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी और एडीज मच्छर के काटने से फैलता है।

End Of Feed