इस फूल का पानी पीने से दूर होता है स्ट्रेस, हाजमा दुरुस्त करने के लिए भी ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
Gulab Jal Benefits (गुलाब जल के फायदे): गुलाब के फूल न केवल खुशबू के लिए बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बहुत अच्छे माने जाते हैं। यहां देखें गुलाब जल के फायदे क्या हैं, पेट के लिए गुलाब जल के उपयोग, क्या गुलाब जल पी सकते हैं और गुलाब जल घर पर तैसे बनाएं।
Gulab jal benefits for skin rosewater ke fayde gulab jal peene ke fayde digestion stress how to refresh mood
Gulab Jal Benefits for Health (गुलाब जल के फायदे): गुलाब के फूल की महक किसे अच्छी नहीं लगती है, इसी महक के कारण गुलाब के परफ्यूम तो साबुन आदि बनाएं जाते हैं। हालांकि न केवल इसकी महक बल्कि इसका सेवन करने से होने वाले लाभ भी कुछ कम नहीं हैं। गुलाब की पत्तियों से लेकर इसका पानी तक सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। यहां देखें गुलाब जल के फायदे क्या हैं, गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे करें, क्या गुलाब जल को पी सकते हैं वहीं गुलाब जल कैसे बनाएं।संबंधित खबरें
Gulab Jal ke fayde, Rosewater benefits in Hindi
आंखों के लिए अच्छा
आंखों के लिए गुलाब जल बहुत ही अच्छा माना जाता है, इसको आंख में ड़ालने से आंखों को ठंडक मिलती है। और अगर आपको किसी प्रकार की कोई जलन या लालपन या दर्द हो रहा है तो भी आंख में गुलाब जल के बूंद ड़ालकर आपकी सारी समस्या छूमंतर हो सकती है।संबंधित खबरें
त्वचा के लिए रामबाण
स्किन के लिए तो गुलाब जल को सबसे बेस्ट माना ही जाता है। त्वचा पर किसी तरह की इरिटेशन, जलन, दाग, धब्बे, रैशेज आदि में गुलाब जल लगा लेने से त्वचा को राहत मिलती है और दर्द आदि की भी छुट्टी हो जाती है। वहीं इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं। स्किन हाइड्रेशन के लिए भी गुलाब जल का इस्तेमाल बेस्ट है, खासतौर से सर्दियों में इसका उपयोग जरूर करें।संबंधित खबरें
पेट के लिए अच्छा
अपच, कब्ज, दर्द और पेट में मरोड़ आने की स्थिति में भी गुलाब जल पी लेना बहुत अच्छा माना जाता है। गुलाब जल स्वाद में भी काफी अच्छा होता है, आप इसको पानी जैसे या स्मूदी, आईस्ड फॉफी या चाय जैसे भी पी सकते हैं। इसको पीने से आपका पेट बेशक ही एकदम दुरुस्त हो जाएगा।संबंधित खबरें
एंटी एजिंग
एंटी एजिंग ड्रिंक के तौर पर भी गुलाब जल का सेवन करना असरदार हो सकता है। इसको पीने से शरीर में सूजन या जलन आदि की दिक्कत हो तो वो भी एकदम ठीक हो सकती है।संबंधित खबरें
तनाव दूर करता है
गुलाब जल का सेवन मन शांत करता है, और तनाव की स्थिती भी दूर कर देता है। अगर आपको मूड स्विंग्स की दिक्कत है या अत्यधिक तनाव, डिप्रेशन, एंग्जाइटी के लिए कोई घरेलू नुस्खा तलाश रहे हैं, तो ऐसे में गुलाब जल पीना अच्छा हो सकता है।संबंधित खबरें
आप घर पर आसानी से गुलाब की पत्तियों को उबालकर बढ़िया सा गुलाब जल बना सकते हैं। इसे फ्रिज में भी स्टोर किया जा सकता है, जो जरूरत पड़ने आपको एकदम फ्रेश असर दिखाएगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited