होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गुड़ खाने के लिए कौन सा मौसम है बेस्ट, जानें क्यों गर्मी की बजाय में खाया जाता है गुड़

Gur Ke Fayde: गन्ने के रस से बनने वाला मीठा मीठा गुड़ सभी को पसंद आता है। कोई इसे ऐसे ही खाता है तो कई चाय या मिठाइयों का हिस्सा बनाकर। यहां जानें गुड़ खाने का बेस्ट मौसम कौन सा है। क्या गर्मी के मौसम में भी गुड़ खाया जा सकता है। देखें पूरी जानकारी।

best season to eat jaggery, gur ke faydebest season to eat jaggery, gur ke faydebest season to eat jaggery, gur ke fayde

best season to eat jaggery

Gur Ke Fayde: अक्सर हम ये मानते है कि गुड़ हेल्दी फूड है लेकिन अगर आप इसका सेवन गलत तरीके से करते हैं तो इससे नुकसान भी पहुंच सकता है। गुड़ को अक्सर सर्दी के मौसम में खाने की सलाह दी जाती है। ये मौसम आते ही गुड़ थाली में पहुंच जाता है। लेकिन गर्मी के मौसम में गुड़ को खाने से बचने को कहा जाता है। ऐसा क्यों है कि सर्दी में अजीज होने वाली इस चीज से गर्म मौसम में बचने को कहा गया है।

गर्मी के मौसम में क्यों न खाएं गुड़

गुड़ में नेचुरल मिठास होती है जिसके कारण ये हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है। यूं तो गुड़ की मिठास का एक अपना ही स्वाद है लेकिन गर्मियों में सेहत के लिए इसकी मिठास कड़वी हो सकती है। आयु्र्वेद में कुछ फूड्स के लिए एक खास मौसम तय किया गया है। जैसे -गुड़। सर्दियों में गुड़ के सेवन की सलाह दी जाती है क्योंकि गर्मियों में गुड़ का सेवन आपकी शरीर में आंतरिक गर्मी को बढ़ा देता है, जिस वजह से आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

End Of Feed