H3N2 Influenza Virus India: कोरोना के बाद तेजी से फैल रहा है H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस, जानें कितना जानलेवा

H3N2 Influenza Virus India: इंफ्लुएंजा वायरस के कहर से पूरे देश में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो इसके संक्रमण की दर कोरोना वायरस से कई गुना अधिक है। हालांकि यह कम जानलेवा है। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे, यह कोरोना वायरस की तुलना में कितना खतरनाक है तथा इसके लक्षण व बचाव के तरीके।

H3N2 Influenza Virus India: पाठशाला में अब बहुत तेजी से फैलने वाले H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का चैप्टर, जिसने कोरोना वायरस की याद दिला दी है...एक्सपर्ट कहते हैं कि ये जानलेवा नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि अब देश में इस वायरस के संक्रमण से कुछ मौत हो चुकी है। बीते कुछ दिन पहले हमने आपको पाठशाला में सूखी खांसी का चैप्टर दिखाया था, जो दवा लेने के बाद भी ठीक नहीं हो रही है, इस खांसी के पीछे H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस की बात सामने आई थी।

संबंधित खबरें

डॉक्टरों के मुताबिक इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से लोगों में तेज़ बुखार और कई हफ्तों तक खांसी की दिक्कत हो रही है लोगों को भी लगा कि जैसे-जैसे वायरस का असर कम हो जाएगा सब ठीक हो जाएगा, लेकिन अब तो ये इन्फ्लूएंजा वायरस तेजी से फैल रहा है इसलिए अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। यही नहीं अब यह वायरस अपना भयावह रूप धारण कर रहा है। यदि समय रहते इसको नियंत्रित नहीं किया गया तो स्थिति दयनीय हो सकती है।

संबंधित खबरें

दिन प्रतिदिन भयावह हो रही स्थितिस्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो पर नजर डालें तो अस्पतालों में तेज़ बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली के कई अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड का सेटअप किया गया है। इन वार्ड में ICU बेड्स, ऑक्सीजन बेड्स और वेंटिलेटर रिजर्व किए गए हैं। साथ ही वायरस के भयावह प्रकोप को देखते हुए पुडुचेरी में कक्षा KG से 8वीं तक के स्कूलों को 26 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed