H3N2 Virus: खांसी-जुकाम से फैल रहा है ये खतरनाक वायरस, इन 5 आसान उपायों से पा सकते हैं राहत

Home Remedies for H3n2 Virus: कोरोना के बाद इन्फ्लूएंजा A सबटाइप H3N2 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो घर में मौजूद चीजों के इस्तेमाल से राहत पा सकते हैं।

H3N2 Virus Home Remedies: H3n2 वायरस का इलाज क्या है?

Herbal Remedies for Influenza: H3N2 एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा A वायरस है। इस वायरस के मुख्य लक्षण खांसी, जुकाम, बदन दर्द (H3N2 Symptoms) आदि हैं। यह वायरस इतना खतरनाक है कि एक बार घर में किसी को हो जाए तो पूरे परिवार में सबको खतरे में डाल देता है। भारत में इस खतरनाक वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से न घबराने की अपील की है। उचित सावधानियां बरत कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर हम इस रोग पर नियंत्रण पा सकते हैं। एक रिसर्च में ऐसे 5 मामूली मसालों का जिक्र किया गया है, जिससे आपको इसपर (Home Remedies for H3N2) नियंत्रण मिल सकता है।

संबंधित खबरें

हल्दी | Turmeric for H3N2

संबंधित खबरें
End Of Feed