COVID जैसा है संक्रामक है H3N2 Virus? इस फ्लू को लेकर डॉ गुलेरिया ने किया आगाह- पहनें मास्क
एम्स के पूर्व चीफ के मुताबिक, "हमारे यहां एच1एन1 से जुड़ी बरसों पहले महामारी आई थी। उसी वायरस का सर्कुलेटिंग स्ट्रेन अब एच3एन3 है और यही वजह है कि यह अब सामान्य इन्फ्लुएंजा स्ट्रेन है। पर हमारे सामने अधिक केस आ रहे हैं, क्योंकि वायरस म्यूटेट हो चुका है।"
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
त्यौहारी मौसम के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पूर्व चीफ डॉ.रणदीप गुलेरिया ने एच3एन2 वायरस को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि यह फ्लू भी कोरोना वायरस की तरह फैलता है। यह वायरस हर साल इसी समय म्यूटेट होता है और ड्रॉपलेट्स (छोटी-छोटी बूंदों) के जरिए फैल जाता है। ऐसे में बुजुर्ग लोगों को सावधान रहना चाहिए।
डॉ.गुलेरिया मौजूदा समय में इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनल मेडिसिन एंड रेस्पिरेट्री एंड स्लीप मेडिसिन के चेयरमैन और डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी 'एएनआई' को बताया, "फिलहाल हम इन्फ्लुएंजा के मामलों में बढ़ोतरी देख रहे हैं, जिसमें बुखार, गले में खराश, बदन दर्द और नाक बहने जैसी दिक्कतें देखने को मिल रही है। यह एक तरह से इन्फ्लुएंजा वायरस है, जो कि हर साल देखने को मिलता है। पर यह वायरस समय के साथ बदल जाता है। यह म्यूटेट होता है, जिसे हम एंटीजेनिक ड्रिफ्ट कहते हैं।"
उन्होंने इसके बारे में समझाते हुए कहा- हमारे यहां एच1एन1 से जुड़ी बरसों पहले महामारी आई थी। उसी वायरस का सर्कुलेटिंग स्ट्रेन अब एच3एन3 है और यही वजह है कि यह अब सामान्य इन्फ्लुएंजा स्ट्रेन है। पर हमारे सामने अधिक केस आ रहे हैं, क्योंकि वायरस म्यूटेट हो चुका है और हमारी इम्युनिटी इसके खिलाफ थोड़ी कमजोर पड़ती दिख रही है और यही वजह है कि लोग इसके चलते आसानी से संक्रमित हो जा रहे हैं।
हालांकि, डॉक्टर साहब ने यह भी कहा- त्यौहारी सीजन के बीच मैं जरूर कहूंगा कि लोग होली मनाएं, पर उन्हें सावधान रहना चाहिए। खासकर बुजुर्गों को...जो कोमोर्बिडिटी (क्रोनिक रेस्पिरेट्री, दिल से जुड़ी, किडनी या डायलिसिस से संबंधी विभिन्न गंभीर बीमारियां) से ग्रसित हैं, उन्हें अपना खास ख्याल रखना चाहिए। वे अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। अगर हम भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं, तब हमको मास्क पहनना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
भारत में एक नई बीमारी का खतरा, इस राज्य में मचा हाहाकार, जानें कैसे फैलता है गुलेन बैरी सिंड्रोम जो ले चुका है एक राष्ट्रपति की जान
लिवर की इस जानलेवा बीमारी से जूझ रही दिल्ली की आधी आबादी, जानें क्या ये रोग और कैसे करें बचाव
7 दिन में चाहिए फ्लैट टमी तो तो जरूर करें ये 4 एक्सरसाइज, मोटे पेट की जगह जल्दी दिखने लगेंगे एब्स
क्या बालों को डाई करने से हो सकता है कैंसर? जानें हाल ही में आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
ये लोग भूलकर भी न खाएं बाजरे की रोटी, पेट में जाते ही बनाती है बीमार, दर्द से होगा बुरा हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited