पुरुषों की ये आदतें बनती हैं यूरिन इन्फेक्शन का कारण, बार-बार यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन होता है तो बदलें इन्हें

Habits That Cause Frequent Urinary Infections In Men: अगर किसी व्यक्ति को बार-बार पेशाब आता है या यूरिन के रंग में बदलाव देखने को मिलते हैं, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। ऐसा यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के कारण हो सकता है। जानें बार-बार इन्फेक्शन क्यों होता है।

Habits That Cause Frequent Urinary Infections In Men

Habits That Cause Frequent Urinary Infections In Men: बहुत से पुरुषों के साथ हम अक्सर देखते हैं कि उन्हें बार-बार पेशाब जाने की इच्छा महसूस होती है। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों होता है? तो आपको बता दें कि कुछ पुरुषों में ऐसा यूरिन या ब्लैडर में इन्फेक्शन के कारण हो सकता है। जब पुरुषों में यूरीन इन्फेक्शन हो जाता है, तो इसकी वजह से बार-बार पेशाब आता है, साथ ही पेशाब में जलन, बदबू आदि जैसी समस्याएं देखने को मिलती है। बहुत से पुरुषों के पेशाब का रंग भी हल्का लाल या गुलाबी भी हो सकता है। बहुत से पुरुषों का यूरिन इन्फेक्शन ठीक होता है और थोड़े दिन बाद उन्हें फिर से यह समस्या हो जाती है। ऐसा होने के पीछे उनकी कुछ दैनिक आदतें जिम्मेदार हो सकती हैं, जो बार-बार यूरिन में इन्फेक्शन का कारण बनती हैं। अगर आपको भी बार-बार यूरीन इन्फेक्शन होता है, तो आपको अपनी किन-किन आदतों में बदलाव करने की जरूरत है, इस लेख में विस्तार से जानें।

पुरुषों की ये आदतें बनती हैं यूरिन इन्फेक्शन का कारण- Habits That Cause Frequent Urinary Infections In Men In Hindi

1. पेशाब को रोकना

लंबे-लंबे समय तक पेशाब को रोक कर रखना और पेशाब के लिए न जाने से आपके ब्लैडर के साथ-साथ किडनी पर भी दबाव पड़ता है। यह यूरिन इन्फेक्शन को बढ़ाने में मदद करता है।

2. पर्याप्त पानी न पीना

किडनी फंक्शन और यूरीनरी ट्रैक्ट को दुरुस्त रखने के लिए यह बहुत आवश्यक है कि आप पानी का सेवन अधिक करें। इससे आपको पेशाब आता है और यूरीनरी ट्रैक्ट की सफाई होती है। पानी कम पीना यूरिन इन्फेक्शन के प्रमुख कारणों में शामिल है।

End Of Feed