गुच्छे में झड़ रहे हैं बाल तो बिना देर किए कराएं ये 5 ब्लड टेस्ट, तुरंत पकड़ में आएगी हेयर फॉल की असली जड़
Hair Fall Ke Liye Blood Test: अगर आपको भी बहुत अधिक हेयर फॉल होता है, तो आपको बता दें कि यह शरीर में कुछ गंभीर स्थितियों का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में कुछ ब्लड टेस्ट की मदद से आपको इसके मूल कारणों का पता लगाने में बहुत मदद मिल सकती है। यहां जानें कौन से ब्लड टेस्ट होते हैं जरूरी।
Hair Fall Ke Liye Blood Test
Hair Fall Ke Liye Blood Test: सर्दियां शुरू होने के बाद अक्सर हम देखते हैं कि लोगों को काफी अधिक हेयर फॉल होता है। उनके गुच्छों में बाल झड़ने लगते हैं। हालांकि, बहुत से लोगों में हम देखते हैं कि उनके उनके हर सीजन में बाल झड़ते हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? आमतौर पर इस तरह की समस्याएं तब देखने को मिलती हैं, जब आप अपने बालों की पर्याप्त देखभाल नहीं करते हैं। साथ ही, बालों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट, हेयर ड्रायर और प्रेसिंग मशीन का अधिक प्रयोग करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी गंभीर हेयर फॉल के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।
हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. चैतली राठौर की मानें तो क्रोनिक हेयर कई बार शरीर में गंभीर स्थितियों को भी दर्शाता है। ऐसी कई स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, जिनमें व्यक्ति के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह भविष्य में बहुत खतरनाक हो सकता है। अच्छी बात यह है कि कुछ ब्लड टेस्ट की मदद से आप बालों के झड़ने के पीछे के कारणों के बारे में आसानी से जान सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टेस्ट बता रहे हैं, जो आपकी हेयर फॉल की जड़ तक पहुंचने में मदद करेंगे।
बालों के झड़ने के पीछे हो सकते हैं ये कारण - Medical Reasons For Hair Fall In Hindi
- एनीमिया या खून की कमी
- लिवर रोग
- गैस्ट्रिक समस्याएं
- हाइपरएसिडिटी
- विटामिन डी की कमी
- कैल्शियम की कमी
- महिलाओं में थायराइड हार्मोन का असंतुलन, अनियमित पीरियड्स, पीसीओडी
- डिजेनेरेटिव रोग
- तनाव और एंग्जायटी
- अनिद्रा
- रूसी और खोपड़ी सोरायसिस
- ऑटोइम्यून रोग
ऐसी बीमारी की स्थिति में कई लोगों में बाल झड़ने की समस्या आम तौर पर देखी जाती है। अगर आप ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं तो हेयर ऑयल आपके बालों के झड़ने की समस्या को ठीक नहीं कर सकता है। अगर आप अपने हेयर फॉल का मूल कारण जानना और इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ ब्लड टेस्ट कराने की जरूरत हो सकती है।
बहुत ज्यादा हेल फॉल होने पर कराएं ये ब्लड टेस्ट - Blood Test To Determine Cause Of Hair Loss In Hindi
- आयरन लेवल
- हीमोग्लोबिन लेवल
- लिवर फंक्शन टेस्ट
- थायराइड फंक्शन टेस्ट
- विटामिन डी
आप डॉक्टर की सलाह से इन ब्लड टेस्ट को करा सकते हैं। आपकी स्थिति को ध्यान में रखकर डॉक्टर आपको इन टेस्ट को कराने की सलाह दे सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited