गुच्छे में झड़ रहे हैं बाल तो बिना देर किए कराएं ये 5 ब्लड टेस्ट, तुरंत पकड़ में आएगी हेयर फॉल की असली जड़

Hair Fall Ke Liye Blood Test: अगर आपको भी बहुत अधिक हेयर फॉल होता है, तो आपको बता दें कि यह शरीर में कुछ गंभीर स्थितियों का संकेत भी हो सकता है। ऐसे में कुछ ब्लड टेस्ट की मदद से आपको इसके मूल कारणों का पता लगाने में बहुत मदद मिल सकती है। यहां जानें कौन से ब्लड टेस्ट होते हैं जरूरी।

Hair Fall Ke Liye Blood Test

Hair Fall Ke Liye Blood Test: सर्दियां शुरू होने के बाद अक्सर हम देखते हैं कि लोगों को काफी अधिक हेयर फॉल होता है। उनके गुच्छों में बाल झड़ने लगते हैं। हालांकि, बहुत से लोगों में हम देखते हैं कि उनके उनके हर सीजन में बाल झड़ते हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? आमतौर पर इस तरह की समस्याएं तब देखने को मिलती हैं, जब आप अपने बालों की पर्याप्त देखभाल नहीं करते हैं। साथ ही, बालों में केमिकल युक्त प्रोडक्ट, हेयर ड्रायर और प्रेसिंग मशीन का अधिक प्रयोग करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी गंभीर हेयर फॉल के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।

हेल्थ इन्फ्लूएंसर और आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. चैतली राठौर की मानें तो क्रोनिक हेयर कई बार शरीर में गंभीर स्थितियों को भी दर्शाता है। ऐसी कई स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, जिनमें व्यक्ति के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह भविष्य में बहुत खतरनाक हो सकता है। अच्छी बात यह है कि कुछ ब्लड टेस्ट की मदद से आप बालों के झड़ने के पीछे के कारणों के बारे में आसानी से जान सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टेस्ट बता रहे हैं, जो आपकी हेयर फॉल की जड़ तक पहुंचने में मदद करेंगे।

बालों के झड़ने के पीछे हो सकते हैं ये कारण - Medical Reasons For Hair Fall In Hindi

  • एनीमिया या खून की कमी
  • लिवर रोग
  • गैस्ट्रिक समस्याएं
  • हाइपरएसिडिटी
  • विटामिन डी की कमी
  • कैल्शियम की कमी
  • महिलाओं में थायराइड हार्मोन का असंतुलन, अनियमित पीरियड्स, पीसीओडी
  • डिजेनेरेटिव रोग
  • तनाव और एंग्जायटी
  • अनिद्रा
  • रूसी और खोपड़ी सोरायसिस
  • ऑटोइम्यून रोग
End Of Feed