बाल स्ट्रेटनिंग का शौक बना सकता है इस गंभीर बीमारी का शिकार, खूबसूरत बालों के शौकीन जरूर पढ़ें यह लेख

यदि आप बालों को चमकदार और स्ट्रेट रखने के शौकीन हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। आपका ये शौक आपकी सेहत के मिजाज को बिगाड़ सकता है। अमेरिका में हुए हेल्थ शोध में ये बात सामने आई है कि हेयर स्ट्रेटनिंग की यह प्रोसेस आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

hair straightening may increase the risk of cancer

सीधे और चमकदार बाल भला किसे पसंद नहीं हैं, यह आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं। इसके लिए बहुत से लोग सैलून में हजारों रुपए खर्च करके हेयर स्ट्रेटनिंग कराते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शारीरिक खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया गया यह आपका प्रयास आपकी सेहत की खूबसूरती को बिगाड़ सकता है। जी हां एक हेल्थ शोध में ये बात सामने आई है कि हेयर स्ट्रेट कराने में प्रयोग किए जाने वाले केमिकल्स कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं। एक अमेरिकी संस्था यूएस फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हेयर स्ट्रेटनिंग के कुछ प्रोडक्ट को बैन करने का प्रस्ताव किया है। आइए जानते हैं कौन-से हैं ये प्रोडक्ट्स और कैसे पहुंचाते हैं नुकसान?

कैंसर का बढ़ता है खतरा

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हेयर स्ट्रेटनिंग में प्रयोग किए जाने प्रोडक्ट्स में फॉर्मेल्डिहाइड नाम का तत्व होता है, जो कैंसर पैदा करने की वजह बन सकता है। शोध की मानें तो ल्यूकेमिया के बढ़ते खतरे का बड़ा कारण यह केमिकल है। वहीं भारत में भी हेयर स्ट्रेट करने में फॉर्मेल्डिहाइड भरपूर प्रयोग होता है। जिसमें हीटिंग के दौरान बालों से निकलने वाले धुएं में सांस लेने पर कैंसर का खतरा बढ़ता है।

End Of Feed