Hanuman Phal: क्या होता हनुमान फल ? शरीर को देता है जबरदस्त ताकत; जानिए गर्मियों में खाने के फायदे

Hanuman Phal Nutrition: हनुमान फल को लक्ष्मण फल के नाम से भी जाना जाता है। फल का स्वाद स्ट्रॉबेरी और अनानास की तरह होता है और इसका उपयोग औषधीय रूप से किया जाता है। हनुमान फल विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है। आइये जानते हैं हनुमान फल की खूबियों के बारे में-

Hanuman Phal : हनुमान फल के फायदे और नुकसान

Hanuman Phal: लिवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसके जरिए भोजन पचने के साथ-साथ पोषक तत्वों को शरीर के अन्य अंगों तक पहुंचाया जाता है। लिवर के ठीक से काम न करने पर कमजोरी, भूख न लगना, उल्टी, नींद न आना, दिन भर थकान, तेजी से वजन कम होना और लिवर में सूजन जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं।
संबंधित खबरें
हम में से बहुत कम लोग जानते हैं कि हनुमान फल लीवर के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करता है। हनुमान फल को सरसोप, लक्ष्मण फल या ग्रेविओला नाम से भी जाना जाता है। फल का स्वाद स्ट्रॉबेरी और अनानास की तरह होता है और इसका उपयोग औषधीय रूप से किया जाता है। हनुमान फल विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है। आइए जानते हैं हनुमान फल के फायदे-
संबंधित खबरें

हनुमान फल में पोषक तत्व - Nutrients in Hanuman Phal

संबंधित खबरें
End Of Feed