नए साल में किचन से बाहर निकाल फेंके ये 8 चीजें, घर में बने हेल्दी खाने में भी घोल रही हैं जहर, खतरनाक बीमारियों को हैं न्यौता
Happy New Year 2025 Things To Remove From Kitchen: हेल्दी किचन हमारे स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में पहला कदम है। लेकिन ज्यादातर लोगों के किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जो सेहत के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं। अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो इस नए साल में आपको इन्हें अपने किचन से पूरी तरह बाहर कर देना चाहिए।
Happly New Year 2025 Things To Remove From Kitchen In Hindi
Happy New Year 2025 Things To Remove From Kitchen: नया साल 2025 की शुरुआत बस होने ही वाली है। लोगों ने भी नई ऊर्जा और संकल्पों के साथ नया साल मनाने की तैयार कर ली है। इस साल अगर आप अपनी सेहत को प्राथमिकता देना चाहते हैं, तो शुरुआत अपने किचन से करें। किचन न केवल हमारे भोजन का केंद्र है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हम में से ज्यादातर लोगों के किचन में कई ऐसी खराब और अनावश्यक चीजें मौजूद हैं, जो आमतौर पर तो सेहत के लिए हेल्दी मानी जाती हैं, लेकिन वास्तव में ये लंबे समय में हमारे स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं। ये हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं और जीवनशैली को भी प्रभावित करती हैं।
एक व्यवस्थित और स्वच्छ किचन सेहत को बेहतर बनाने की दिशा में पहला कदम है। पुराने, एक्सपायर्ड, और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सामान को किचन से हटा देना न केवल बीमारियों को दूर रखता है, बल्कि आपके भोजन की क्वालिटी को भी बेहतर बनाता है। किचन में ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें आप नए साल में किचन से बाहर कर सकते हैं, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने डॉ. चारु दुआ (Charu Dua) से बात की, जो फरीदाबाद के अमृता अस्पताल में चीफ क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट हैं। आज के लेख में, हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं, हेल्दी रहने के लिए जिन्हें आपको अपने किचन से अलविदा कह देना चाहिए, ताकि आप और आपका परिवार साल 2025 में स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सके।
सेहतमंद रहने के लिए नए साल में किचन से हटाएं ये चीजें - Things To Remove From Kitchen To Stay Healthy In Hindi
1. पुरानी और एक्सपायर्ड चीजें हटाएं
सबसे पहले अपने किचन में रखी पुरानी और एक्सपायर्ड चीजें चेक करें। इसमें पुराने मसाले, एक्सपायर्ड सॉस और पैकेज्ड फूड आदि शामिल हैं। ये चीजें भोजन के बाद आपके मुंह का स्वाद बिगाड़ सकती हैं, साथ ही सेहत को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं। एक्सपायर्ड चीजें खाने से बैक्टीरिया और फंल संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए इन्हें तुरंत बाहर निकाल दें।
2. प्लास्टिक के बर्तन बदलें
प्लास्टिक के बर्तन और कंटेनरों में खाना स्टोर करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है, खासकर जब इन्हें गर्म किया जाता है। प्लास्टिक के बर्तनों को कांच या स्टेनलेस स्टील के कंटेनरों से बदलें। ये आपके स्वास्थ्य के लिए अधिक बेहतर हैं, साथ ही पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हैं।
kitchen Items To Throughout This New Year 2025
3. एल्युमिनियम फॉयल
रोटी, पराठा आदि स्टोर या पैक करने के लिए लोग एल्युमिनियम फॉयल का प्रयोग करते हैं। इनमें कई हानिकारक केमिकल्स होते हैं, ये सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके बजाए कॉटन के कपड़े या स्वस्थ पैकिंग पेपर का प्रयोग करें।
4. डैमेज बर्तन खासकर कोटिंग वाले
नॉन-स्टिक और टेफलोन कोटिंग वाले बर्तनों भले ही सुविधाजनक लग सकता है, कोटिंग डैमेज होने के बाद इनका प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसमें मौजूद केमिकल हमारे भोजन को दूषित करते हैं। इससे शरीर में टॉक्सिसिटी और गंभीर बीमारियों का खतरनाक बढ़ जाता है।
5. प्रोसेस्ड और जंक फूड को अलविदा कहें
अपने किचन से चिप्स, इंस्टेंट नूडल्स और पैकेज्ड स्नैक्स जैसी चीजें हटा दें। इनमें अधिक नमक, चीनी और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हैं। इनके बजाए हेल्दी विकल्प जैसे मखाना, भुने चने और ताजे फल किचन में रखें।
6. पुराने तेल और घी का इस्तेमाल न करें
लंबे समय से रखा हुआ तेल और घी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। यह हृदय संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। हमेशा जैतून का तेल, या सरसों तेल जैसे हेल्दी और ताजा तेल का इस्तेमाल करें।
Unhealthy Kitchen Itmes To Troughout
7. आर्टिफिशियल रंग और फ्लेवर्स से बचें
अगर आपके किचन में आर्टिफिशियल रंग और फ्लेवर्स रखे हैं, तो इन्हें बाहर निकालें। भले ही ये आपके खाने को आकर्षक रंग और स्वाद दे सकते हैं, लेकिन सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं। इनके बजाए भोजन का स्वाद बढ़ाने और बेहतर रंगत के लिए हल्दी, चुकंदर का रस, केसर और पुदीना आदि का इस्तेमाल करें।
8. सोडा और शुगरी ड्रिंक्स हटाएं
सॉफ्ट ड्रिंक्स और अन्य मीठे ड्रिंक्स जैसे सोडा, कोला, पैकेज्ड जूस आदि आपके स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होते हैं। इन्हें किचन से हटा दें और इनकी जगह ताजे फलों का जूस, नारियल पानी या सादा पानी पिएं।
9. पुराने स्पॉन्ज और किचन टूल्स बदलें
किचन में इस्तेमाल होने वाले पुराने और गंदे स्पॉन्ज बैक्टीरिया का घर बन जाते हैं। इन्हें तुरंत बदलें और नियमित रूप से इनकी सफाई का ध्यान रखें। पुराने और खराब किचन टूल्स को भी बदलें।
- किचन को व्यवस्थित करें: किचन में सिर्फ जरूरी चीजें रखें ताकि हेल्दी विकल्प आसानी से मिल सकें।
- ताजगी अपनाएं: ताजे फल, सब्जियां और घर का बना खाना खाएं।
- जरूरत के हिसाब से खरीदारी करें: ज्यादा सामान खरीदने से बचें ताकि चीजें खराब न हों।
- नियमित सफाई करें: हर हफ्ते किचन की सफाई जरूर करें।
नए साल में अपनी किचन को एक नई शुरुआत दें। एक साफ और व्यवस्थित किचन न केवल आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगा, बल्कि आपकी जीवनशैली को भी हेल्दी और खुशहाल बनाएगा। याद रखें, स्वस्थ किचन ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vineet author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited