Teej vrat tips for pregnant ladies: गर्भवती महिलाएं व्रत में न करें ये गलतीयां - जाने गर्भावस्था में तीज रखने के खास नियम

Teej vrat rules in pregnancy: शादीशुदा जिंदगी में खुशियों कायम रखने की कामना करने के लिए हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाओं द्वारा किया जाता है। हालांकि अगर आप गर्भवती हैं, तो इस व्रत में ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। प्रेगनेंट लेडीज यहां देखें तीज व्रत के नियम और इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

Hariyali teej 2023 rules for pregnant women fasting vrat niyam in pregnancy strict dos and donts

Teej 2023 Vrat rules for Pregnant women: हरियाली तीज का त्योहार महिलाएं बहुत ही जोर शोर से मनाती हैं। सुहागिन सिद्ध तीज का व्रत इस साल 19 अगस्त की तिथि को रखा जाना है, इस दिन व्रत व कथा कर महिलाएं खुशहाल वैवाहिक जीवन और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। हरियाली तीज का व्रत एक निर्जला व्रत होता है, जिसमें खाने पीने का त्याग होता है। हालांकि अगर आप गर्भवती हैं, तो आपको इस व्रत में खूब सावधानी बरतने की जरुरत हो सकती है, नहीं तो मां और बच्चे दोनों की सेहत पर नकारात्मक असर हो सकता है। यहां देखें प्रेगनेंसी में उपवास रखने के नियम क्या हैं, और क्या क्या सावधानी बरतने की आवश्यकता हो सकती है।

Health tips rules for pregnant women Hariyali Teej

अक्सर ही ये सवाल गर्भवती महिलाओं के मन में आता ही है कि, प्रेगनेंसी में व्रत रखना, दिन भर के लिए भूखे प्यासे रहना कितना सही है? तो जवाब साफ है कि आप उतना ही व्रत रखें जितना आपकी क्षमता हो, किसी की बराबरी या कहने में आकर व्रत रख लेने से गर्भवती और उसके बच्चे की सेहत को खतरा हो सकता है। अब क्योंकि तीज व्रत में पूरा दिन कुछ खाना और पीना नहीं होता है, तो ये खासतौर से प्रेगनेंट औरतों के लिए खतरनाक हो सकता है।

End Of Feed