बस 24 किलो की लड़की! इस चक्कर में गई युवती की जान, सामने आया कारण तो डॉक्टर भी हैरान
हाल ही में केरल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती की जान पतला होने के चक्कर में चली गई। क्या आप भी ऑनलाइन डाइट प्लान के चक्कर में आ जाते हैं, यदि हां तो आपको आज जान लेना चाहिए कि ये डाइट प्लान आपकी सेहत के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।

online diet side effects
आज युवा पीढ़ी में खुद को स्लिम फिट बनाने की होड़ लगी हुई है, जिसके लिए वह अपनी डाइट से लेकर एक्सरसाइज तक सब कुछ करने के लिए तैयार हो जाते हैं। हालांकि फिट रहना सेहत के लिए काफी जरूरी भी होता है, लेकिन फिट रहने के लिए कौन सा तरीका अपनाया जाए ये बात समझनी काफी जरूरी है। क्योंकि हाल ही में केरल से सामने आए एक मामले ने लोगों को झकझोर दिया है। जहां ऑनलाइन डाइट प्लान को फॉलो करने के चक्कर में एक युवती ने अपनी जान गंवा दी। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
केरल से सामने आया मामला
हाल ही में केरल के कन्नूर जिले की रहने वाली 18 वर्षीय युवती जिसका नाम श्रीनंदा था उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ज्यादा डाइटिंग के कारण युवती की जान चली गई। घर वालों की मानें तो श्रीनंदा ने वेट लॉस के लिए महीनों से खाना छोड़ रखा था। जिससे धीरे-धीरे उसकी सेहत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।
डॉक्टर नहीं बचा पाए जान
डॉक्टरों की मानें तो श्रीनंदा को गंभीर कंडीशन में थालास्सेरी को-ऑपरेटिव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां लगभग 12 दिन तक वेंटिलेटर पर रखने के बाद डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। अस्पताल में भर्ती के समय उसकी हालत बेहद नाजुक थी। इस समय उसका वजन महज 24 किलोग्राम था और उसका ब्लड शुगर लेवल, सोडियम लेवल और ब्लड प्रेशर खतरनाक स्तर तक गिर चुका था।
खाने से बनाई दूरी
युवती के रिश्तेदारों ने बताया कि वह पिछले 6 महीनों से घर में खाने से अक्सर दूरी बनाती थी। जिसे देखने के बाद लगभग 5 माह पहले उसे डॉक्टर के पास भी ले जाया गया। जहां उसे मनोचिकित्सक से सलाह लेने को भी कहा गया था। लेकिन उसने अपनी डाइटिंग को उसने चालू रखा और इसका परिणाम हुआ कि इससे उसकी सेहत और खराब होती चली गई।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

कितना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आ सकता है हार्ट अटैक? जान बचाने के लिए पहले ही जान ले ये जरूरी बात

World Idli Day: टेस्टी भी.. हेल्दी भी, ये साउथ इंडियन डिश है स्वाद और सेहत का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, फायदे कर देंगे हैरान

जांघों की थुलथुली चर्बी को छांट देंगी ये सिंपल एक्सरसाइज, महीनेभर में लेग्स के साथ हिप्स भी हो जाएंगे टोन

नवरात्रि के व्रत के दौरान नहीं होगी थकान-कमजोरी, बस फलाहार में शामिल कर लें ये फूड, मिलेगी गजब एनर्जी

Low BP के मरीज कैसे रख सकते हैं नवरात्रि व्रत, क्या खाएं और क्या नहीं, जानें व्रत में कैसे मैनेज करें ब्लड प्रेशर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited