दिन-रात AC की हवा में रहना है बेहद खतरनाक, यहां देखें कैसे सेहत को होता है गंभीर नुकसान

Harmful effects of staying in AC (एसी की हवा से होने वाली दिक्कतें): गर्मियों के मौसम में दिन-रात एसी की हवा में बैठना जितना सुकूनदायक महसुस होता है, ये सेहत के लिए उतना ही हानिकारक भी माना जा सकता है। देखें एसी की हवा से होने वाले गंभीर नुकसान और बीमारियां जो आपकी जान भी ले सकती है।

Harmful side effects of staying in ac see how it is deadly for your health

Harmful effects of staying in AC: तपती गर्मी (Hot weather) का मौसम आ गया है, ऐसे में गर्मियों की छुट्टी करने के लिए आप भी कूलर या एसी का इस्तेमाल करते (How to stay cool in summer) ही होंगे। गर्मियों के अलावा भी कई लोग दिन भर ऑफिस या घर पर अपना पूरा दिन एसी की चिलचिलाती ठंडी हवा में बिताते हैं। अब ये ठंडी सरसराती हवाएं महसुस करने में तो बहुत प्यारी लगती हैं, हालांकि इनकी वजह से सेहत पर होने वाला असर बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है। जी हां, अब आप सोच रहे होंगे कि हवा से भला क्या खतरा? तो निम्न बातें आपके लिए आश्चर्यजनक और बहुत ही काम की हो सकती हैं।
संबंधित खबरें
तो अगर आप भी अपना पूरा दिन AC की हवा में बिताते हैं, तो बेशक (Side effects of AC) आपको सांस की दिक्कत से लेकर शरीर में अकड़न और दर्द की शिकायत रह सकती है। हालांकि अभी ये सुनने में आपको निश्चित (Is AC bad for health) रूप से बहुत मामुली लग रहा होगा, लेकिन समय के साथ एसी की हवा से होने वाले नकारात्मक परिणाम आपकी जान भी ले सकते हैं। बता दें कि एसी से निकलने वाली हवा बनावटी होती है, तथा एसी चलाने के बाद आपके कमरे में ताज़ी हवा या ऑक्सीजन आने की सारी (AC bad effects) गुंजाइश एकदम खत्म हो जाती है। जिससे आपको अंदर ही अंदर सांस, त्वचा, हड्डी, दर्द आदि (Harmful effects of staying in AC) जैसे रोगों की शिकायत हो सकती है। यहां देखें कैसे एसी की हवा में (How is staying in AC bad) ज्यादा रहना आपके लिए भयानक साबित हो सकता है -
संबंधित खबरें

How AC is bad for Health, एसी सेहत के लिए कैसे खराब है

संबंधित खबरें
End Of Feed