Brain Cancer Risk: सिर की चोटों से हो सकता है ब्रेन कैंसर का खतरा, जानें- इसकी वजह

Brain Cancer Risk: यूसीएल के कैंसर इस्टीट्यूट के मुख्य लेखक प्रोफेसर सिमोना पारिनेलो ने कहा, हमारे शोध से पता चलता है कि मस्तिष्क आघात बाद में मस्तिष्क कैंसर के बढ़ते जोखिम में योगदान दे सकता है।

Brain Cancer Risk

Brain Cancer Risk: सिर में चोट लगने से ब्रेन ट्यूमर हो सकता है, जिसे ग्लायोमा कहा जाता है। एक नए अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। करंट बायोलॉजी नाम की पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों को सिर में चोट लगी थी, उनमें बाद में मस्तिष्क कैंसर विकसित होने की संभावना लगभग चार गुना अधिक होती है, उन लोगों की तुलना में जिन्हें सिर में कोई चोट नहीं लगी।

कारण यह है कि कुछ जीनों में म्यूटेशन मस्तिष्क की सूजन के साथ तालमेल बिठाते हैं, जो चोट से प्रेरित होता है और फिर उम्र बढ़ने की प्राकृतिक प्रक्रिया के दौरान समय के साथ बढ़ता है जिससे कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं ने कहा, हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि मस्तिष्क कैंसर का जोखिम काफी कम होता है, 1 प्रतिशत से भी कम, इसलिए चोट लगने के बाद भी जोखिम मामूली रहता है।

यूसीएल के कैंसर इस्टीट्यूट के मुख्य लेखक प्रोफेसर सिमोना पारिनेलो ने कहा, हमारे शोध से पता चलता है कि मस्तिष्क आघात बाद में मस्तिष्क कैंसर के बढ़ते जोखिम में योगदान दे सकता है। हम जानते हैं कि टिशूज (उत्तक) में कई म्यूटेशन होते हैं जिसका कोई बड़ा प्रभाव नहीं होता है। हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि म्यूटेशन के बाद अगर सिर में चोट लगती है तो यह प्रभाव पैदा कर सकता है।

End Of Feed