Health Alert: डिहाइड्रेशन से खराब हो सकता है पचान तंत्र, एक्सपर्ट से जानिए बचाव के तरीके

Health Tips in Hindi: डिहाइड्रेशन शरीर में पानी के स्तर में कमी है। अगर शरीर में पर्याप्त पानी नहीं है तो यह रक्त संचार, कोशिकाओं के कार्य को प्रभावित करता है। प्यास लगने पर ही पानी पीने की आदत से कोशिकाओं में पानी की कमी हो जाती है और यह मस्तिष्क, हृदय, लीवर, किडनी, पेट की कार्यप्रणाली को प्रभावित कर सकता है। इससे कई तरह की बीमारियां होने की संभावना रहती है।

Health Tips: डिहाइड्रेशन की कमी से क्या होता है?

Dehydration Symptoms in Hindi: पानी हमारे शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है! बिना अन्न खाए हम बहुत देर तक जीवित रह सकते हैं, लेकिन जल के बिना हम बहुत ही कम समय में नष्ट हो जाएंगे, इसलिए कहा जाता है कि जल ही मनुष्य का जीवन है। हमारा शरीर लगभग 70 प्रतिशत पानी से बना है। यह न केवल आपको जीवित रखता है बल्कि आपके शरीर को सक्रिय रखने में भी मदद करता है। गर्मियों में अक्सर ऐसा होता है कि हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसे चिकित्सकीय भाषा में 'डिहाइड्रेशन' कहा जाता है। डिहाइड्रेशन के कारण कई समस्याएं होती हैं। शारीरिक कष्ट होने लगते हैं और समय पर पानी नहीं मिला तो जान भी जा सकती है। आइए जानते हैं क्या हैं डिहाइड्रेशन के लक्षण...

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पटपड़गंज के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी एंड एंडोस्कोपी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. दीपक लाहोटी ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि अत्यधिक गर्मी का जोखिम डिहाइड्रेशन का कारण बन सकता है, जो बदले में आपके पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है।

डॉक्टर ने बताया कि एक आम गलतफहमी यह है कि डिहाइड्रेशन केवल पानी की कमी से होता है। हालांकि, यह दवा, कैफीन और शराब के सेवन और कई अन्य कारकों से भी हो सकता है। डिहाइड्रेशन के मामले आपके गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट को प्रभावित करने वाले अधिक गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों में बढ़ सकते हैं। डिहाइड्रेशन के आपके पाचन तंत्र पर पड़ने वाले कुछ प्रभावों में शामिल हैं; पेट के अल्सर और एसिड रिफ्लक्स: लार का कम बनना, निगलने में कठिनाई, पेट में दर्द, इस्केमिक आंत्र रोग, कब्ज, गुदा विदर आदि। इन सभी से बचने के लिए शरीर में पानी की कमी नहीं होने देना चाहिए।

End Of Feed