आलिया भट्ट से लेकर करीना तक रोज खाती हैं यह विदेशी फल, पतली कमर और खूबसूरत त्वचा के साथ देता कई चमत्कारी फायदे
Avocado Benefits In Hindi: रोज सिर्फ 1 एवोकाडो खाने से सेहत को गजब के फायदे मिल सकते हैं। यह फल पोषक तत्वों का पावर हाउस है। यही कारण है कि सेलिब्रिटीज भी सेहतमंद रहने के लिए डाइट में इस फल को शामिल जरूर करते हैं। एवोकाडो खाने के फायदे क्या-क्या होते हैं, इस लेख में जानें।

Benefits Of Avocado
एवोकाडो खाने के फायदे - Avocado Benefits In Hindi
ब्रेन फंक्शन में करे सुधार
हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर इस फल का सेवन करने से मस्तिष्क को एनर्जी मिलती है। यह मस्तिष्क की कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है और बेन फंक्शन में सुधार करता है। यह दिमाग तेज करता और याददाश्त बढ़ाता है।
हृदय रोगों के खतरे को करे कम
एवोकाडो खाने से धमनियों में अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और गंदा कोलेस्ट्रॉल बाहर निकलता है। यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है और हृदय रोगों के खतरे को कम करता है। इसकी नियमित सेवन करने से हार्ट अटैक, फेलियर, हार्ट ब्लॉकेज और स्ट्रोक आदि का खतरा कम होता है।
वेट लॉस में करे मदद
भले ही एवोकाडो एक कैलोरी से भरपूर फल है। लेकिन इसकी अच्छी बात यह है कि इसे खाने के बाद पेट लंबे समय तक भरा रहता है। यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और पाचन क्रिया को भी दुरुस्त करता है। इसे खाने के बाद अनहेल्दी फूड्स खाने की क्रेविंग कम होती है। इसे खाने से वजन कम होता है।
आंखों की रोशनी बढ़ाए
बीटाकैरोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई से भरपूर यह फल आंखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है। यह आंखों को नुकसान से बचाता है। यह आंखों में नमी को बनाए रखने और एक सुरक्षात्मक परत बनाने में मदद करता है, जो आंखों को नुकसान से बचाता है। इसे खाने से अंधापन से बचाव में मदद मिलती है।
त्वचा को बनाए खूबसूरत
त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए इस फल का सेवन बहुत लाभकारी है। इसे खाने से त्वचा में नमी बनी रहती है। यह आपकी त्वचा में प्राकृतिक चमक जोड़ता है। यह ड्राई और डल स्किन की समस्या दूर करता है और निखरी त्वचा पाने में मदद करता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

गठिया के मरीजों के लिए बाबा रामदेव ने बताए रामबाण नुस्खे, घुटनों की किट-किट और दर्द को कर देंगे छूमंतर

झड़ने से सफेद होने तक, बालों की इन समस्याओं का कारण बन सकता है स्ट्रेस, इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

National Dengue Day 2025 : क्यों और कब मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस? जानें इसकी थीम, लक्षण और बचाव के उपाय

पिज्जा-बर्गर जैसे जंक फूड्स के लिए क्यों ललचाता है मन, नई स्टडी में हुआ खुलासा, हो सकती है ये बड़ी वजह

एक्सपर्ट से जानें क्या है मोबाइल इस्तेमाल करने का 20-20-20 रूल? जो आंखों की सेहत का रखेगा हमेशा ख्याल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited