भगवान शिव को प्रिय हरे रंग का ये पत्ता सेहत के लिए है रामबाण, दिल से लेकर पेट तक सबको रखता है फिट

भगवान शंकर को समर्पित पावन सावन मास की शुरूआत हो चुकी है। सावन में भगवान शंकर को चढ़ाया जाने वाला हरे रंग का ये पत्ता औषधीय गुणों की खान है। जिसके इस्तेमाल से हमारी सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं कौन सा है पत्ता और क्या है इसके हेल्थ बेनिफिट्स?

Health benefits of Beal patra

भगवान शंकर की आराधना का पवित्र माह सावन की शुरुआत हो चुकी है। इस माह में लोग भगवान शंकर की पूजा अलग-अलग तरीकों से करते हैं। जिसके लिए वह शिवलिंग के ऊपर तरह तरह के चीजों को समर्पित करते हैं। वहीं मान्यता के अनुसार भक्त भगवान शंकर को बेलपत्र को अर्पित करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान शंकर को प्रिय यह बेलपत्र आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। जी हां इस पत्ते का इस्तेमाल यदि आप रोजाना करते हैं, तो इससे आपको पाचन से लेकर दिल की समस्याओं तक में लाभ मिलता है।

End Of Feed