रोज पिएंगे अदरक और हल्दी का पानी तो नहीं होंगी ये 5 समस्याएं, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और रेसिपी

Ginger And Turmeric Water Benefits In Hindi: सेहत के लिए हल्दी और अदरक का पानी कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है। आप सुबह चाय की बजाए अपने दिन की शुरुआत इस पानी के साथ कर सकते हैं। इसे रोज पीने से आप कई समस्याओं से दूर रहेंगे। इससे आपको वजन घटाने में भी मदद मिलेगी।

Ginger And Turmeric Water Benefits

Ginger And Turmeric Water Benefits In Hindi: अपने दैनिक भोजन में मसाले के तौर पर हल्दी और अदरक का खूब प्रयोग करते हैं। यह हमारे भोजन को अधिक स्वादिष्ट बनाने और उसके स्वास्थ्य लाभ बढ़ाने में योगदान देते हैं। ये दोनों ही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। दोनों में ही कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। आयुर्वेद में हल्दी को इसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। अदरक में जिंजरोल और हल्दी में करक्यूमिन नामक एक्टिव कंपाउंड होते हैं, जिनमें शक्तिशाली एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव होते हैं। सेहतमंद रहने के लिए आप इन दोनों के लाभ लेने के लिए इनका पानी बनाकर भी पी सकते हैं। अगर आप सुबह खाली पर नियमित कच्ची अदरक और हल्दी का पानी पीने से सेहत को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं। इसके फायदे जानने के लिए हमने क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

अदरक और हल्दी का पानी पीने के फायदे- Ginger And Turmeric Water Benefits In Hindi

1. डाइजेशन बनाए मजबूत

इस अद्भुत ड्रिंक को पीने से पाचन एंजाइम का स्राव बढ़ता है। इससे पाचन में सुधार होता है, अपच, पेट की गैस, अपच, ब्लोटिंग और अन्य पेट संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है।

2. बीमार पड़ने से बचाए

अदरक और हल्दी का पीने पीने से इम्यूनिटी मजबूत बनती है। इससे आप सर्दी-जुकाम, वायरल संक्रमण और फ्लू आदि की चपेट में जल्दी आने से बचने में मदद मिलती है।

End Of Feed