Masala Chai Benefits: चाय नहीं सेहत का खजाना है मसाला टी, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
Masala Chai Benefits: मसाला चाय सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें लौंग, इलायची, अदरक, तुलसी जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो सेहत के लिए काफी गुणकारी माने जाते हैं। ऐसे में जानिए मसाला चाय पीने के क्या क्या फायदे हैं।
Masala Chai Benefits: दुनिया में चाय के दीवानों की कोई कमी नहीं है। हममे से ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत ही बेड टी के साथ होती है। कुछ लोगों का तो ये हाल है कि बिना चाय के उनकी आंखें नहीं खुलती। चाय के कुछ लोग ऐसे शौकीन होते हैं कि टेंशन होने पर, काम का प्रेशर होने पर तमाम चीजों में चाय पीते हैं। भारत में चाय भी कई प्रकार के होते हैं। इनमें ग्रीन टी, येलो टी, ब्लैक टी और मसाला टी शामिल है। सभी चाय के अपने अपने फायदे हैं। लेकिन मसाला टी को सेहत का खजाना कहा जाता है। दरअसल मसाला चाय में कई मसाले जैसे लौंग, इलायची, अदरक, तुलसी आदि का इस्तेमाल किया जाता है जो सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाती है। ऐसे में आज हम आपको मसाला चाय पीने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
मसाला चाय पीने के फायदे - Benefits of Masala Chai
पाचन के लिए
मसाला चाय में लौंग, इलायची, अदरक, तुलसी आदि जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सहायक है। अगर आपको गैस, अपच, कब्ज की समस्या रहती है तो मसाला चाय इन समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है।
सूजन
मसाला चाय में अदरक और लौंग का इस्तेमाल किया जाता है जो सूजन को कम करने में सहायक है। अदरक और लौंग सूजन और दर्द को दूर करने में मददगार साबित होते हैं।
इम्यूनिटी
मसाला चाय का सेवन करने से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। इस चाय में एंटीऑक्सिडेंटस और फाइटोकेमिकल होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर सर्दी-जुकाम जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है।
सिरदर्द से दिलाए राहत
अगर आप सिरदर्द से परेशान हैं तो मसाला चाय का सेवन करें। ये माइंड को रिलैक्स कर सिरदर्द को दूर करने में मददगार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited