सर्दियों में रोजाना खाली पेट पिएं बस 1 गिलास गर्म दूध, शरीर को मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

Benefits of milk in the morning: दूध आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है और सुबह खाना खाने से पहले यानी खाली पेट इसका सेवन करना स्वास्थ्य को कई फायदे पहुंचा सकता है।

Benefits of drinking milk in the morning

Health benefits of drinking milk empty stomach: दूध हमारी डाइट का सबसे जरूरी हिस्सा है, जो शरीर की हड्डियों व मांसपेशियों दोनों की ही मजबूती प्रदान करने में मदद करता है। लेकिन दूध के सेवन से भरपूर फायदा उठाने के लिए उसका सही समय पर और सही तरीके से सेवन करना जरूरी है। वैसे तो दूध एक हेल्दी ड्रिंक है और इसका सेवन किसी भी समय किया जा सकता है, लेकिन देखा गया है कि ज्यादातर लोग इसका शाम के समय ही इस्तेमाल करते हैं। जबकि कुछ लोग सुबह के समय इसका इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, समय व जरूरत के अनुसार दूध का सेवन अलग-अलग समय पर अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है और इससे जुड़ी एक जानकारी हम आपको देने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे रोज सुबह सर्दियों में दूध का सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है। अगर आपको भी दूध पीना पसंद है तो हम आपको रोजाना सुबह का खाना खाने से पहले एक गिलास दूध पीने की सलाह देते हैं और इससे मिलने वाले फायदों के बारे में भी आपको बताने वाले हैं।

रोजाना खाली पेट दूध पीने के फायदे-

1. पाचन क्रिया में सुधार

जहां रात के समय दूध का सेवन करना पाचन के लिए अच्छा नहीं माना जाता है, वहीं सुबह के समय गर्म गर्म दूध का सेवन करना पाचन को फायदा भी पहुंचाता है। खासतौर पर जिन लोगों को कब्ज जैसी समस्याएं हैं, उनके लिए सुबह खाली पेट दूध का सेवन करना काफी फायदेमंद रहता है।

2. कब्ज जैसी समस्याएं दूरअगर आपको भी सबह उठकर पेट साफ करने में काफी परेशानी रहती है यानी कब्ज की समस्या है, तो आपको लिए भी सुबह के समय गर्म दूध का सेवन करना काफी फायदेमंद रहता है। सर्दियों की सुबह उठकर दूध को हल्का गर्म कर लें और उसमें थोड़ा गुड़ डाल लें। गुड़ डालकर सेवन करने से कब्ज जैसी समस्याएं दूर होने लगती हैं।

3. ज्यादा मिलेगा पोषणरात को जब आप दूध पीकर सो जाते हैं, तो पाचन क्रिया धीमी गति से काम कर रही होती है और ठीक से पाचन क्रिया काम न कर पाने के कारण दूध का पाचन भी पूरी तरह से नहीं हो पाता है। जबकि सुबह के समय दूध पीने से दिनभर आपका शरीर एक्टिव रहता है, जिससे पाचन क्रिया भी तेज हो जाती है और दूध में मौजूद पोषक तत्व भी शरीर को पर्याप्त मात्रा में मिल पाते हैं।

4. शरीर में रहेगी एनर्जीशरीर को दिनभर एक्टिव रखने के लिए उसे पर्याप्त मात्रा में एनर्जी की जरूरत होती है। अगर आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा एनर्जी नहीं मिल पा रही है, तो आपको थकान व कमजोरी जैसी महसूस हो सकता है। शरीर को एनर्जी देने के लिए रोजाना सुबह एक गिलास गर्म दूध का सेवन करना काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। दूध में खूब मात्रा में शरीर को एनर्जी व ताकत देने वाले गुण पाए जाते हैं और इसका सेवन करना काफी फायदेमंद हो सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed