Kesar Milk Benefits: बेहतर नींद से लेकर हड्डियों की मजबूती तक, केसर वाला दूध पीने से इन समस्याओं से मिलता है छुटकारा, जानें फायदे
Kesar Milk Benefits: दूध का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं। दूध का सेवन लोग कई तरह से करते हैं। कोई हल्दी वाला दूध पीना पंसद करता है तो कोई केसर वाला दूध। केसर का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है। यह ना केवल खाने का स्वाद और सुगंध बढ़ाता है बल्कि सेहत को भी कई तरह के फायदे पहुंचाता है।
Kesar Milk Benefits: दूध का सेवन सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है ये बात तो हम सभी लोग जानते हैं। दूध का सेवन लोग कई तरह से करते हैं। कोई हल्दी वाला दूध पीना पंसद करता है तो कोई केसर वाला दूध। केसर का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है। यह ना केवल खाने का स्वाद और सुगंध बढ़ाता है बल्कि सेहत को भी कई तरह के फायदे पहुंचाता है। इसे सेहत के लिए रामबाण माना जाता है। केसर का इस्तेमाल लोग खाने के अलावा दूध में भी करते हैं। दूध में केसर मिलाकर पीने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। केसर की तासीर गर्म होती है जो शरीर को गर्माहट पहुंचाने का काम करती है। केसर आयरन, कैल्शियम, विटामिन-सी, फॉस्फोरस, जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इससे कई तरह की बीमारियां दूर होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको केसर वाले दूध पीने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
केसर वाला दूध पीने के फायदे
बेहतर नींद
केसर में यौगिक सेरोटोनिन पाया जाता है जो बेहतर नींद दिलाने में मददगार साबित होता है। इसलिए अक्सर घर के बुजुर्ग रात को सोने से पहले केसर वाला दूध पीने की सलाह देते हैं।
हड्डियों के लिए
केसर वाला दूध कैल्शियम का बेहतरीन सोर्स माना जाता है। इसमें मैंगनीज, विटामिन-सी, विटामिन-ए जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हड्डियों के विकास में मदद करता है। ऐसे में अपने बच्चे को रोज रात को सोने से पहले केसर वाला दूध पिलाएं।
पाचन के लिए
केसर वाला दूध पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी सहायक है। ऐसे में नियमित रूप से केसर वाला दूध पीएं। इसके सेवन से गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्या दूर होगी।
मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए
केसर में राइबोफ्लेविन और थायमिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। अपने बच्चे के दिमाग को तेज बनाने के लिए आप नियमित रूप से केसर वाले दूध का सेवन कराएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited