सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है बप्पा को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा घास, बड़ी से बड़ी को नहीं आने देगी आपके पास

भगवान गणपति को चढ़ाई जाने वाली दूर्वा घास आपकी सेहत के लिए भी जबरदस्त फायदेमंद होती है। यदि आप केवल इसे पूजा पाठ में काम आने वाली चीज ही समझते आए हैं तो आज हम आपको इसके हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं दूर्वा के हेल्थ बेनिफिट्स

Health benefits of ganesh ji favourate of durva grass

आपने अक्सर पूजा पाठ के समय दूर्वा घास का इस्तेमाल होते हुए जरूर देखा होगा। इसके साथ ही भगवान गणेश की पूजा करते समय तो इस घास को रखने का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि भगवान गणपति की पूजा को बिना दूर्वा घास के पूरा नहीं माना जाता है। अब जब भगवान गणेश की पूजा का सबसे बड़ा त्यौहार आ रहा है, तो आप दूर्वा का इस्तेमाल फिर से करने जा रहे होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश को पसंद ये घास आपकी सेहत को भी खूब पसंद आती है। इस घास के औषधीय गुण आपको छोटी से लेकर बड़ी तक कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। जमीन पर आसानी से मिलने वाली ये घास आपकी सेहत के लिए रामबाण साबित होती है। आज हम आपको दूर्वा घास के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं किन-किन बीमारियों में दूर्वा घास फायदेमंद होती है।

इन बीमारियों में फायदेमंद है दूर्वा घास - Durva Grass is Beneficial in these Diseases in Hindi

  1. पाचन संबंधी समस्या।
  2. हाई ब्लड प्रेशर।
  3. त्वचा संबंधी समस्याएं।
  4. मोटापा।
  5. एनीमिया (खून की कमी होना)।
  6. पथरी की समस्या।
  7. बवासीर।
  8. यूरिनल ट्रैक इन्फेक्शन।
यह भी पढ़ें - हाई कोलेस्ट्रॉल से परेशान लोग जरूर ट्राई करें ये असरदार घरेलू नुस्खे, तुरंत साफ होगी नसों में जमा गंदगी
End Of Feed