Flax seeds Laddu Benefits: सर्दियों में खाएं अलसी के लड्डू, स्वास्थ्य लाभ जान चौंक उठेंगे आप
Flax seeds Laddu Benefits: अलसी का लड्डू खाने से आपके शरीर को गर्माहट मिलती है। इसके अलावा यह सर्दियों में होने वाली समस्याओं को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। रोजाना 1 अलसी का लड्डू खाने से आपकी इम्यून पावर बूस्ट होती है। साथ ही यह कई समस्याओं से राहत दिला सकता है। आइए जानते हैं सर्दियों में अलसी का लड्डू खाने से स्वास्थ्य को होने वाले लाभ क्या हैं?
सर्दियों में अलसी का लड्डू खाने के फायदे
- अलसी के लड्डू से इम्यूनिटी होती है मजबूत
- जोड़ों में दर्द से राहत दिलाए अलसी का लड्डू
- अलसी का लड्डू खाने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर होता है कम
अलसी का लड्डू खाने के फायदे क्या हैं?
अलसी का लड्डू खाने से शरीर को कई लाभ हो सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-
इम्यूनिटी होती है बूस्ट
रोजाना 1 अलसी का लड्डू खाने से आपके शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड आपकी कमजोर इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है, जो सर्दियों में वायरल और बैक्टीरियल समस्याओं से आपको दूर रखने में प्रभावी हो सकता है।
जोड़ों के दर्द से दिलाए राहत
सर्दियों में जोड़ों में दर्द काफी ज्यादा होता है। इस स्थिति से बचने के लिए आप अलसी के लड्डू का सेवन कर सकते हैं। अलसी के लड्डू में एंटी-इंफ्लेमेटेरी गुण पाए जाते हैं, जो जोड़ों में होने वाली सूजन और दर्द से राहत दिलाने में प्रभावी हो सकता है। अगर आप जोड़ों में दर्द की परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अलसी के लड्डुओं का सेवन करें।
कोलेस्ट्रॉल को करे कंट्रोल
सर्दियों में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने की आशंका अधिक होती है। इस स्थिति में आपके लिए अलसी का लड्डू काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप अपने शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करना चाहते हैं तो अलसी के लड्डू का सेवन करें। इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड कोलेस्ट्रॉल को घटाने में असरदार है।
Chikoo Benefits in Winter: चीकू खाने के जबरदस्त फायदे, सुन रोजाना खाने के लिए हो जाएंगे मजबूर
हड्डियों की बढ़ाए मजबूती
सर्दियों में रोजाना 1 अलसी का लड्डू खाने से आपकी हड्डियों को मजबूती मिल सकती है। इतना ही नहीं, इससे हड्डियों में होने वाली परेशानियों को कम किया जा सकता है। अगर आप सर्दियों में हड्डियों से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं तो रोजाना 1 अलसी का लड्डू खाएं। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
हर साल 10 नवंबर को क्यों मनाया जाता है World Immunization Day, जानें इसका इतिहास, महत्व और 2024 की थीम
सर्दियों की सभी समस्याओं को दूर करेंगी ये 2 चीजें, रोज बस ऐसे करना होगा सेवन, आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें चमत्कारी फायदे
कहीं आप भी तो नहीं खा रहे प्लास्टिक की पत्ता गोभी, जानें बाजार में मिलने वाली नकली सब्जी की कैसे करें पहचान?
वेट लॉस के दौरान न खाएं ये 5 फल, 1 इंच भी कम नहीं होगी लटकती तोंद, पहले से अधिक बढ़ सकता है वजन
अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा हो सकता है ये प्रदूषण का कहर, ऐसे रखें अपनी सेहत का ख्याल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited