Pani Puri Benefits: अनहेल्दी समझकर ना करें पानी पूरी को इग्नोर, फायदे जान आज से ही करने लगेंगे सेवन

Pani Puri Benefits: पानी पूरी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। पानी पूरी खाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। शायद ही कोई हो जिसे तीखा और चटपटा लगने वाला पानी पूरी पसंद ना हो। इसे अलग अलग जगहों पर लोग अलग अलग नाम से भी बुलाते हैं। कहीं गोलगप्पा तो कहीं गुपचुप तो कहीं पानी पूरी तो कहीं फुचका के नाम से इसे जाना जाता है।

Pani Puri Benefits

Pani Puri Benefits: पानी पूरी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। पानी पूरी खाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। शायद ही कोई हो जिसे तीखा और चटपटा लगने वाला पानी पूरी पसंद ना हो। इसे अलग अलग जगहों पर लोग अलग अलग नाम से भी बुलाते हैं। कहीं गोलगप्पा तो कहीं गुपचुप तो कहीं पानी पूरी तो कहीं फुचका के नाम से इसे जाना जाता है। पानी पूरी का सेवन लोग बड़े शौक के साथ करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे अनहेल्दी मानते हैं और इसके सेवन से दूर भागते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है तीखा और चटपटा लगने वाले ये स्ट्रीट फूट सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है। दरअसल पानी पूरी को तैयार करने के लिए इमली,पुदीना,हरी मिर्च,काला नमक,जीरा जैसी हेल्दी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जो सेहत को कई फायदे पहुंचाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको पानी पूरी खाने के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

पानी पूरी खाने के हेल्थ बेनिफिट्स

संबंधित खबरें

वजन घटाने में है कारगर

संबंधित खबरें
End Of Feed