World Pulses Day 2024: भारतीय खानपान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ये 5 दालें, एक्सपर्ट से जानें इन्हें खाने सेहत को मिलने वाले फायदे

Benefits Of Eating Pulses In Hindi: नियमित दाल का सेवन तो हम में से ज्यादातर लोग करते हैं, लेकिन इन्हें खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं बहुत कम लोग ही जानते हैं। इस लेख में एक्सपर्ट से जानें सबसे ज्यादा खाई जाने वाली दालें और उनके फायदे।

Benefits Of Pulses In Hindi

Benefits Of Eating Pulses In Hindi: दालें भारतीय किचन का एक अहम हिस्सा हैं। हम सभी अपने दैनिक खानपान में दाल जरूर शामिल करते हैं। विभिन्न किस्म की दालें और इनका स्वाद, सभी को बहुत ही पसंद आता है। आपको बता दें कि दालें न सिर्फ खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं, बल्कि सेहत के लिए बहुत लाभकारी भी होती हैं। यही कारण है कि डॉक्टर, हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट्स भी दालों को डाइट का हिस्सा बनाने की सलाह देते हैं। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि सेहतमंद रहने के लिए कौन-कौन सी दालों का सेवन जरूर करना चाहिए। क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल की मानें, तो हमें अपनी डाइट में सभी दालें शामिल करनी चाहिए। लेकिन कुछ ऐसी दालें हैं जो ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं और भारतीय घरों में सबसे अधिक बनाई व खाई जाती हैं। इस लेख में हम आपको ऐसी 5 दालों के बारे में बता रहे हैं, जो भारतीय घरों का एक अहम हिस्सा हैं, साथ ही इन्हें खाने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

भारतीय घरों में सबसे ज्यादा खाई जाती हैं ये दालें

1. मूंग दाल (Mung Bean)

हम में से ज्यादातर लोग खिचड़ी में इस दाल का प्रयोग करते हैं। वहीं फिटनेस फ्रीक्स इन्हें स्प्राउट्स के रूप में भी खाना पसंद करते हैं। इसके अलावा, पीली मूंग से बनी करी भी लोगों को बहुत पसंद आती है।

2. तूर या अरहर की दाल (Toor Dal)

इस दाल का प्रयोग सिर्फ करी के लिए ही नहीं, बल्कि कई अन्य पकवान बनाने के लिए भी किया जाता है। गुजराती और दक्षिण भारतीय इस दाल से कई पकवान बनाते हैं। इसलिए इसका अलग-अलग तरह से सेवन किया जाता है।

End of Article
    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed