World Music Day 2023: वर्कआउट इंटेंसिटी बढ़ाने से लेकर अनिद्रा की समस्या को दूर तक, म्यूजिक के हैं कई चमत्कारी फायदे, यहां जानें
World Music Day 2023: आज दुनिया भर में 'वर्ल्ड म्यूजिक डे' सेलिब्रेट किया जा रहा है। 'वर्ल्ड म्यूजिक डे' सेलिब्रेट का उद्देश्य म्यूजिक के महत्व के बारे में जागरूक करना और लोगों में म्यूजिक के प्रति रुचि बढ़ाना है। संगीत ना केवल दिमाग को शांत करता है बल्कि सेहत को भी कई फायदे पहुंचाता है।
World Music Day 2023
संगीत सुनने के सेहत से जुड़े फायदे - Benefits Of Listening Music For Health
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करें
हाई ब्लड प्रेशर, तनाव, एंजाइटी और घबराहट की समस्या को दूर करने में म्यूजिक बेहद फायदेमंद साबित होता है। म्यूजिक सुनने से हार्ट रेट भी नॉर्मल रहता है।
हैप्पी हार्मोन
म्यूजिक सुनने से काफी अच्छा फील होता है। म्यूजिक सुनने से हैप्पी हार्मोन जैसे एंडोर्फिन, ऑक्सीटोसिन, सेरोटोनिन, डोपामाइन रिलीज होते हैं जिसकी वजह से आप अच्छा महसूस करते हैं।
अनिद्रा की समस्या होती है दूर
अनिद्रा की समस्या को दूर करने में म्यूजिक बहुत कारगर माना जाता है। रात को सोने से पहले लाइट म्यूजिक सुनने से नींद की क्वालिटी सुधरती है और अच्छी नींद आती है।
फोकस बढ़ाए
म्यूजिक सनने से कंसन्ट्रेशन पावर बढ़ती है। अगर आपका किसी काम में मन नहीं लग रहा है तो आप थोड़ी देर के लिए गाने सुनें। मूड बेहतर होगा और काम करने में मन लगेगा।
वर्कआउट इंटेंसिटी बढ़ाएं
वर्कआउट के दौरान म्यूजिक सुनने से वर्कआउट इंटेंसिटी बढ़ती है। म्यूजिक सुनने से आप डेडिकेटेड होकर वर्कआउट कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
हर बार लेट आते हैं पीरियड, खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान
हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन
आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू
एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited