Health Benefits: वेट लॉस से लेकर इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने तक, गर्मियों में लीची खाने के हैरान करने वाले फायदे
Litchi benefits: लीची सिर्फ गर्मियों में मिलने वाला एक स्वादिष्ट फल है। मीठा और रसीला फल लीची सेहत को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। लीची कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी, विटामिन ए और बी कॉम्प्लेक्स का बेहतरीन सोर्स माना जाता है।
लीची खाने के फायदे ( Source:istock)
लीची खाने के फायदे- Litchi khane ke fayde in hindiहाइड्रेट
लीची जूस से भरपूर फल है। इसमें 80 फीसदी तक पानी होता है। गर्मी में इसका सेवन करने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है।
हार्ट के लिए
लीची हार्ट के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। पोटैशियम से भरपूर लीची दिल को स्वस्थ रखता है।
इम्यूनिटी
विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स होने की वजह से लीची इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है।
प्रेगनेंट महिलाओं के लिए
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए लीची बेहद फायदेमंद माना जाता है। लीची के सेवन से आयरन की कमी दूर होती है।
लकवा
लीची के सेवन से लकवा का खतरा कम होता है। इसमें भरपूर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होता है।
वजन घटाए
लीची के सेवन से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। ऐसे में इसका सेवन जरूर करें।
पाचन क्रिया
लीची में फाइबर समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है।
इंफेक्शन से बचाए
लीची के सेवन से इंफेक्शन का खतरा कम होता है। खराश, बुखार, जुकाम जैसी समस्याओं से बचाने में लीची बेहद कारगर साबित होता है।
स्किन के लिए
लीची का सेवन करने से स्किन को काफी फायदा मिलता है। स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लीची खाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited