Health Benefits of millets: ज्वार, बाजरा समेत ये अनाज खाना है सेहत के लिए रामबाण, देखें मोटा अनाज खाने के फायदे
Benefits of millets Shree anna (मोटा अनाज खाने के फायदे): ब्लड प्रेशर, शुगर, बढ़ते वजन से लेकर बहुत सी अन्य गंभीर बीमारियों में भी मोटा अनाज खाना रामबाण माना जाता है। आयुर्वेदिक औषधी के रूप में गेहूं की रोटी के बजाय ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का जैसे मोटे अनाज खाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। यहां देखें डाइट में ज्वार, बाजरा, रागी जैसे श्री अन्न को सेवन करने के रामबाण फायदे, जो आपकी सेहत को बहुत ही ज्यादा चमत्कारी फायदे देंगे।
Health benefits of millets jowar bajra ragi ke fayde for acidity weight loss in hindi
Millets health benefits Mota anaj ke fayde: बढ़ते वजन से लेकर ब्लड प्रेशर, एसिडिटी, शुगर की समस्या आज कल हर चार में से दो लोगों को परेशान कर रही है। ऐसे में सभी को ही अपनी लाइफस्टाइल के साथ साथ डाइट में नियमित बदलाव करने की बहुत आवश्यकता है। ऐसे में भारतीयों के लिए मोटा अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी से लेकर मक्का, सामा आदि खाना बहुत ही ज्यादा रामबाण हो सकता है। खासतौर से भारतीयों के लिए तो मोटा अनाज गेहूं के भी पहले से चला आ रहा अनाज है, जिसको खाना सबसे ज्यादा हेल्दी माना जाता है। अच्छी सेहत के लिए अगर आप भी अपनी डाइट में कुछ बदलाव करना चाह रहे हैं, तो डाइट में इन अनाजों को जरूर शामिल करें। यहां देखें मोटा अनाज खाने का रामबाण फायदे।
ये भी पढ़ें: बच्चों में डिप्रेशन बढ़ने का क्या कारण है?
मोटा अनाज खाने के फायदे, Health benefits of millets jowar ragi bajra
सेहत को बहुत से चमत्कारी फायदे पहुंचाने हैं, तो मोटा अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, मक्का, रागी, सांवा, समा इत्यादि का सेवन जरूर से करें। गेहूं की तुलना में इन अनाज में कार्ब्स और फैट की मात्रा कम होती है। सरकार द्वारा भी इन श्री अन्न का सेवन बहुत ज्यादा फायदेमंद बताया गया है।
दिल की सेहत
दिल से जुड़ी बीमारियां इन दिनों बहुत आम है, ऐसे में ह्रदय के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने हेतु मोटे अनाज का सेवन बहुत ही बेहतरीन माना जा सकता है। मिलेट्स खाने से खुन का प्रवाह सही रहता है, जिसके परिणाम स्वरूप आपका दिल तंदुरुस्त रहता है। हेल्दी हार्ट के लिए आपको ज्वार, बाजरा खाना ही चाहिए।
पाचन के लिए रामबाण
कब्ज, एसिडिटी, पेट दर्द, मरोड़ आदि समेत पेट से जुड़ी सारी ही समस्याओं की छुट्टी करने में मोटा अनाज असरदार माना जाता है। अगर आप भी अपनी पाचन शक्ति बेहतरीन बनाना चाहते हैं, तो तुरंत इस अनाज को डाइट में शामिल करें।
इम्यूनिटी बूस्टर
कोरोना काल के बाद से ही इम्यूनिटी बढ़ाने का अत्यधिक बोल बाला रहा है। ऐसे में बता दें कि ये अनाज बहुत ही असरदार इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में भी काम करते हैं।
पोषक तत्व
ज्वार, बाजरा से लेकर रागी, मक्का तक में कैल्शियम, आयरन, जिंक, मैग्निशनियम, पौटाशियम, फाइबर, विटामिन बी 6, फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में होते हैं। यही पोषक तत्व जब शरीर में जाते हैं, तो सेहत पर चमत्कारी असर होता है।
मेटाबॉलिज्म
इनमें विटामिन बी 3 की मात्रा भी खूब होती है, जो मेटाबॉलिज्म दुरुस्त करने का काम करता है।
अस्थमा
अस्थमा के मरीजों के लिए भी ये खाना काफी अच्छा साबित हो सकता है।
डायबिटीज
टाइप 1 और टाइप 2 दोनों ही तरह के डायबिटीज मरीजों के लिए मोटा अनाज खरा सोना है। अगर आप भी इस तरह की दिक्कत से जुझ रहे हैं, और गेहूं का सेवन आपकी समस्या में इजाफा कर रहा है। तो मोटा अनाज जरूर खाएं।
इन्हीं समस्याओं के साथ साथ थायराइड, लीवर संबंधित दिक्कत, किडनी रोग आदि से लेकर शरीर को साफ करने में भी मोटा अनाज काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इनमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुणों के कारण ही इनका सेवन जरूरी माना जाता है। इसलिए आपको भी आज से ही मोटा अनाज खाना शुरू कर देना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited