बजट में कैंसर की दवाओं को किया गया सस्ता, हर महीने हजारों रुपए की होगी बचत, जानें किस तरह के Cancer में होता है इस्तेमाल

Cancer Medicines : मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत दी है। इसमें कैंसर की तीन मुख्य दवाओं पर सीमा शुल्क को पूरी तरह खत्म करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से लाखों कैंसर के मरीजों को राहत मिल सकती है।

cancer medicien become cheeper

cancer medicien become cheeper

कैंसर का नाम सुनते ही हमारे मन में एक अलग तरह का भय पैदा हो जाता है। इस बीमारी ने न केवल मरीज परेशान होता है, बल्कि यह उसके पूरे परिवार को तोड़कर रख देती है। इस रोग के पीड़ित व्यक्ति शारीरिक और आर्थिक दोनों तरह से ही बर्बाद हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब इस बीमारी के इलाज में प्रयोग की जाने वाली दवाओं पर सरकार कुछ राहत देने जा रही है। जी हां इस बात की घोषणा मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए की है।
केन्द्र सरकार के बजट 2024 में कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत देते हुए 3 महत्वपूर्ण दवाओं पर लगे सीमा शुल्क को पूरी तरह खत्म करने का फैसला लिया है। यह फैसला उन कैंसर पेशेंट्स के लिए निश्चित ही फायदेमंद होगा, जो कैंसर जैसे रोग से जूझ रहे हैं। आइए जानते हैं किन दवाओं को किया गया सस्ता और क्या है उनका इस्तेमाल?

इन दवाओं से हटाया गया शुल्क

सरकार ने फैसला लेते हुए जिन 3 कैंसर दवाओं से सीमा शुल्क हटाया है, उनमें Trastuzumab Deruxtecan, Durvalumab और Osimertinib शामिल हैं। इन तीनों दवाओं से 10% सीमा शुल्क को हटा दिया गया है। इन दवाओं का इस्तेमाल शरीर में अलग-अलग तरह के कैंसर के इलाज में किया जाता है।

कौन से कैंसर में होगा लाभ

1. Trastuzumab Deruxtecan दवा का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में किया जाता है। यह दवा नई कैंसर कोशिकाओं को बनने से रोक कर कैंसर का इलाज करने में मदद करती है।
2. Durvalumab दवा का इस्तेमाल लंग कैंसर के इलाज में किया जाता है। इसके अलावा यह हमारे शरीर में मौजूद पित्त नली के इलाज में भी कारगर होती है। इसका काम हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को दुरुस्त करके कैंसर सेल्स को खत्म करना है।
3. Osimertinib दवा का उपयोग लंग कैंसर के इलाज में किया जाता है। यह उन रोगियों के लिए कारगर है जिनके कुछ असामान्य एपिडर्मल ग्रोथ फैक्टर जीन होते हैं। इसके साथ ही जिन लोगों का कैंसर सर्जरी द्वारा हटा दिया गया है उनके दोबारा संक्रमण को रोकने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited