MahaShivratri 2024: भगवान भोलेनाथ से सीखें सेहत से जुड़ी 5 अद्भुत बातें, जीवन में अपना ली तो हमेशा हेल्दी रहेगा तन-मन

Health lesson from Shiv ji (हेल्थ टिप्स महाशिवरात्रि): भगवान भोलेनाथ से अच्छी जिंदगी तो अच्छी सेहत के लिए बहुत कुछ सीखने योग्य है। सरल व्यक्तित्व वाले भगवान शिव अपने मन की स्थिरता, एकाग्रता तो संतुलन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में महाशिवरात्रि पर शिव जी से लें खास हेल्थ टिप्स, जिनको फॉलो कर आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा।

Health lessons from shiv, mahashivratri, lessons to learn from lord shiva

Health lessons to learn from lord shiva

Mahashivratri 2024 Health lesson from Shiv ji (महाशिवरात्रि हेल्थ टिप्स): पहला सुख बेशक ही निरोगी और संतुलित काया होती है, जब आपका शरीर और मन दोनों शांत होते हैं तभी आप जिंदगी में सफलता पाने के लिए काम कर सकते हैं। ऐसे में महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव से सीखने की ऐसी ही कुछ बातें हैं, जिन्हें अपनाकर आपका भी शारीरिक तो मानसिक स्वास्थ्य एकदम दुरुस्त हो जाएगा। शिव जी के सरल व्यक्तित्व के साथ हमेशा शांत मन, एकाग्रता, सकारात्मकता जैसी बातें भी जोड़ी जाती हैं। जो अच्छी सेहक के मुख्य कारक भी होते हैं, यहां देखें सेहत सुधारने के लिए शिव जी से ली गई खास हेल्थ टिप्स।

शिव जी से क्या सीखें, Things to learn from Shiv Ji about Health

शांत मन

निरोगी काया के लिए भी शांत मन का होना आवश्यक है, बेशक ही आप शारीरिक स्वास्थ्य तब हासिल कर पाएंगे जब आपका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा हो। ऐसे में हेल्दी और फिट रहने के लिए शिव जी से सीखे कि कैसे मन को हमेशा शांत रखना चाहिए। अगर आपका दिमाग और मन शांत है, तो सारे काम एकाग्रता के साथ होंगे। इसी के साथ शांत मन होने शरीर में हैप्पी हार्मोन्स निकलते हैं, जो स्ट्रेस कम करते हैं, दिल की बीमारियां दूर करते हैं, चिड़चिड़ापन दूर करते हैं, पेट से जुड़ी दिक्कतों से राहत दिलाते हैं और सिर दर्द व इम्युनिटी आदि दुरुस्त करने में मदद करते हैं।

ध्यान के फायदे

भगवान शिव हमेशा ही ध्यान की मुद्रा में बैठते हैं, जिससे ध्यान और योग की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। मेंटल हेल्थ से जुड़ी दिक्कतों में जैसे डिप्रेशन, एंग्जाइटी, ओवरथिकिंग आदि में ध्यान करना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। शिव जी जैसे ध्यान करने पर आप कई सारी बीमारियों का रिस्क कम कर सकते हैं।

स्वास्थ्य ही सब कुछ है

शिव जी इस बात पर विश्वास करते हैं कि, इस संसार में सब कुछ क्षण भर का है आपका शरीर भी। ऐसे में अगर आप आज अपनी सेहत का इस शरीर का सही ढंग से ख्याल नहीं रखेंगे तो ये सही समय आने से पहले ही खराब हो जाएगा। सेहत के साथ समझौता नहीं करना चाहिए, इसलिए नियमित और नियंत्रित रूप से एक्सरसाइज करें, अच्छा खाना खाएं और जीवन में संतुलन बनाएं रखें।

सकारात्मकता है जरूरी

जिंदगी में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य हासिल करने के लिए हर स्थिति में शिव जी जैसे सकारात्मक रहना आवश्यक है। नकारात्मक सोचने से खुद का नुकसान होता है, इसलिए हमेशा अच्छा और पॉजिटिव सोचे ताकि आपके साथ सब अच्छा हो।

खराब आदतें छोड़ दें

अगर आप किसी खराब आदत का शिकार हैं, तो अच्छी सेहत के लिए सुधार करने का प्रयास करें।

इस महाशिवरात्रि पर बेशक ही आपको शिव जी से अच्छा खाने, सोचने, करने और तनाव मुक्त सकारात्मक जीवन जीने की सीख लेनी चाहिए, जो आपकी सेहत के लिए किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited