Sugar Intake: चीनी का ज्यादा सेवन करते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

क्या आपको चीनी की मिठास बहुत पसंद है। तभी आप चाय के कप में भी एक्स्ट्रा चीनी मिलाते हैं और जी भरकर, जब चाहे उतनी मिठाई खाते हैं। लेकिन चीनी की ये मिठास आपकी सेहत को भारी पड़ सकती है। जानें इस बारे में विस्तर से।

ज्यादा चीनी खाने से इन गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है

नई दिल्ली : अति हर चीज की बुरी होती है, ये जानते हम सब हैं। मगर इस बात पर अमल नहीं कर पाते। वहीं आजकल की जीवनशैली के साथ, जाने अनजाने में ही सही मगर हम जरूरत से बहुत ज्यादा मात्रा में चीनी का सेवन कर रहे हैं। जो न केवल विभिन्न तरह के अनहेल्दी खाद्य एवं पेय पर्दाथों के साथ हमारे अंदर जा रही है, बल्कि पैक्ड फलों के रस, प्रोटीन बार और अन्य तरह की एडेड शुगर के माध्यम से भी शरीर में जाती है।

संबंधित खबरें

अब ऐसी स्थिति में यह जानना सबसे ज्यादा जरूरी है कि अत्यधिक मात्रा में शक्कर का सेवन न केवल आपको इसकी लत लगवा सकता है। जबकि ये आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत हानिकारक होता है। इससे मोटापा, डायबिटीज, दिल की बीमारियां, दांतों की समस्याएं, त्वचा रोग, कैंसर तथा डिप्रेशन होने का खतरा बहुत हद तक बढ़ जाता है।

संबंधित खबरें

हालांकि एकदम से चीनी छोड़ देना किसी के लिए भी आसान नहीं है, साथ ही ये कहीं न कहीं मुमकिन भी नहीं है। क्योंकि शरीर को अच्छे से काम करने के लिए नेचुरल शुगर के पोषण की भी आवश्यकता रहती है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखना जरूरी है कि आप क्या खा रहे हैं, कितनी मात्रा में खा रहे हैं और उससे आपके शरीर पर किस तरह का नकारात्मक असर पड़ रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed