भूलकर भी न पिएं पेपर कप में चाय, 15 मिनट में बन जाती है जहर, IIT के शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

प्लास्टिक कप में चाय पीना हमारी सेहत के लिए हानिकारक होता है। जिसके विकल्प के तौर पर पेपर से बने कप का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेपर कप भी हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। जी हां हालिया शोध में इससे जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

health side effect of paper cup
चाय पीना आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है, ऐसा आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय को पेपर कप में पीना और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। जी हां प्लास्टिक कप का रिप्लेसमेंट बने पेपर कप भी आपकी सेहत के लिए कम खतरनाक नहीं है। इस बात का खुलासा Indian Institute Of Technology खड़गपुर ने अपने एक हालिया शोध में किया है। जिसमें बताया कि डिस्पोजल कप में चाय में चाय पीना प्लास्टिक कप में चाय पीने के बराबर ही खतरनाक है। आइए जानते हैं इस शोध के बारे में विस्तार से..

क्या है शोध का उद्देश्य

सेहत को लेकर हुए इस शोध के मुख्य उद्देश्य की बात करें तो यह समझना था कि क्या डिस्पोजेबल पेपर कप प्लास्टिक के मुकाबले गर्म चीजों को सर्व करने के लिए ज्यादा सेफ होते हैं? यानी डिस्पोजल कप का गर्म चीज के संपर्क में आने से कप में मौजूद प्लास्टिक का रिसाव होता है या नहीं। शोधकर्ताओं ने पेपर कप में मौजूद प्लास्टिक को सर्विंग से पहले और बाद में दो बार नापा जिसके विश्लेषण आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।
End Of Feed