अक्सर प्लेट में होती है बासी दाल? तो सेहत को हो सकता है भारी नुकसान, जानें बची हुई दाल को कैसे करें स्टोर और खाने का सही तरीका

Unhealthy Food to Eat: आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि बासी खाना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इसलिए भारतीय परंपरा में फ्रिज में खाना स्टोर करने को खराब माना जाता है। आज हम आपको बासी दाल खाने के नुकसान और उसे स्टोर करने का सही तरीका बताएंगे।

health side effects of leftover dal
दाल भारतीय रसोई का ऐसा आइटम है जो लंच हो या डिनर एक बार तो जरूर ही बनती है। हालांकि सबको अलग-अलग तरह की दालें पसंद हो सकती हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो दाल को फ्रिज में स्टोर करके खाने में इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं, तो आपको बता दें कि ऐसा करने से आपको हेल्थ से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। दाल प्रोटीन का एक शानदार स्रोत है, जिसमें कार्बोहाइड्रेट भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। इसके साथ ही दाल में फोलेट, जिंक और विटामिन-बी12 जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स भी पाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बासी दाल में इन सभी न्यूट्रिएंट्स में कमी आने लगती है। आइए जानते हैं बासी दाल खाने के सेहत को होने वाले नुकसान और स्टोर करने का सही तरीका..

बासी दाल खाने से सेहत को होता है नुकसान

कुछ लोग दाल एक बार में ही ज्यादा मात्रा में बना लेते हैं, जिसे वह फ्रिज में स्टोर करके बार-बार खाने में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह खाने का तरीका आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। क्योंकि बासी दाल खाने के बाद आपको गैस, बदहजमी और एसिडिटी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा कई बार बासी दाल खाने से आपको फूड प्वाइजनिंग की समस्या भी हो सकती है।

दाल को कैसे करें स्टोर

ऐसे तो आपको एक बार में इतनी ही दाल बनानी चाहिए जिसे एक बार में खत्म किया जा सके। लेकिन किसी कारण ये यदि दाल बच जाती है, तो आपको उसे कुछ सावधानी रखते हुए फ्रिज में स्टोर करना चाहिए। जी हैं आपको ध्यान रखना है कि आपको गर्म दाल फ्रिज में नहीं रखनी है। इसकी जगह आप दाल को बनने के 2 घंटे के बाद फ्रिज में स्टोर करें। इसके साथ ही आप एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल इसे स्टोर करने के लिए कर सकते हैं।

कैसे खाएं बासी दाल?

बासी दाल का सेवन करने के लिए आपको सबसे पहले इसे फ्रिज से निकालकर 20 मिनट तक रूम टेंपरेचर पर छोड़ देना है। इसके बाद आप इसे दोबारा गर्म करके ही खाएं। जिससे उसमें पैदा हुए बैक्टीरिया को खत्म किया जा सके। यदि आप इस तरह के दाल का सेवन करते हैं, तो आप दाल के साइड इफेक्ट से बच सकते हैं।
End Of Feed