पेशाब के रंग और गंध में आए बदलाव हो सकते हैं गंभीर बीमारी के संकेत? नजरअंदाज न करें ये बातें

यूरिन का रंग और गंध कई तरह की बीमारियों का संकेत देता है। ऐसे में जब आपको पेशाब के रंग और गंध में बदलाव नजर आए तो उसे नजरअंदाज ना करें।

Urine Color and Smell: आपने अक्सर सुना ही होगा कि, आपकी आंखों के रंग से, जुबान या नाखून की स्थिति से बहुत आसानी से आपकी सेहत के बारे में पता लगाया जा सकता है। ऐसा ही कुछ आपकी यूरिन का रंग भी बयां करता है। जी हां, आपकी यूरिन के रंग को देखकर आपकी हेल्थ, इससे संबंधित दिक्कतें और आपकी खराब आदतों के बारे में बहुत कुछ बताया जा सकता है। दरअसल यूरिन तब बनती है, जब आपकी किडनी के रास्ते से खून निकलता है। तब पेशाब के माध्यम से शरीर में मौजूद एक्सेस पानी और गंदगी बाहर आ जाती है।

लेकिन जब आपकी पेशाब के रंग में कुछ बदलाव नजर आते हैं। तो इसका सीधा संबंध आपकी बॉडी में हो रही किसी तरह की दिक्कत से या फिर किन्हीं खराब आदतों की वजह से होने की बहुत अधिक संभावना है। अब सवाल ये हो सकता है कि, पता कैसे चलेगा कि कुछ समस्या है? अब आप हर वक्त तो ये नहीं देखेंगे कि यूरिन का रंग क्या है? तो ऐसे में इन लक्षणों को बिल्कुल नजरअंदाज न करें –

  1. गहरी पीली या अलग रंग की पेशाब
  2. पेशाब में छाग
  3. पेशाब में खून
  4. बार-बार पेशाब आना
  5. पेशाब करते वक्त दर्द
ऐसा आपके शरीर में प्रोटीन, शुगर, कीटोन्स जैसे अलग अलग तरह के केमिकल्स के बढ़ते-घटते एवं बिगड़े हुए लेवल की वजह से होता है। रंग के साथ साथ कई और भी चीजें ऐसी होती है। जिससे खराब हेल्थ का अंदाजा लगाया जा सकता है।
End Of Feed