Health Tips: खांसी, जुकाम, गले में खराश से हैं परेशान? इन 5 चीजों से तुरंत बना लें दूरी
Reasons for Throat Problem in Hindi: अगर आपको लगाातर खांसी, गले में खराश आदि रहती है तो इसकी वजह आपका खान पान भी हो सकता है। यहां जानें आपकी कौन सी आदतें आपको इस समस्या का मरीज बना रही हैं।
reaons of throat problem
Reasons for
- खाने के बाद नहाना- आपने कुछ लोगों को देखा होगा जो खाने के तुरंत बाद नहा लेते हैं। ऐसी गलती करने से बचना चाहिए। इसका असर हमारे डाइजेशन सिस्टम पर पड़ता है। जबकि खाने के बाद हमारे डाइजेशन सिस्टम का अच्छे से काम करना बहुत जरूरी होता है।
- खाने के बाद सोना- कुछ लोग खाना खाने के तुरंत बाद बिस्तर पकड़ लेते हैं। डॉक्टर्स कहते हैं कि खाना खाने के लगभग दो घंटे बाद तक हमें सोने से बचना चाहिए। ऐसा करने से मोटापा, एसिडिटी और हार्ट डिसीज़ की समस्या बढ़ सकती है।
- खाने के बाद चाय- कुछ लोग खाने के बाद चाय की चुस्की लेना पसंद करते हैं। दरअसल चाय में पड़ने वाली चायपत्ती में निकोटिन होता है, जो कई मायनों में शरीर के लिए घातक साबित हो सकता है। इससे घबराहट, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द और ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या बढ़ सकती है।
- खाने के बाद एक्सरसाइज- खाने के बाद एक्सरसाइज करने से भी बचना चाहिए। इससे हमारा डाइजेशन सिस्टम डिस्टर्ब हो सकता है। साथ ही हमें उल्टी, चक्कर या पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है। जिम ट्रेनर खुद खाने के बाद वर्कआउट ना करने की सलाह देते हैं।
- खाने के बाद पानी- खाने के बाद तुरंत पानी पीने से बचना चाहिए। इससे पेट में पड़ा खाना अच्छे से हजम नहीं हो पाता है और हमें एसिडिटी या सीने में जलन की शिकायत होने लगती है। खाने के बाद करीब आधे घंटे तक पानी पीने से बचना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited