Health Tips : इन 5 तरीकों से कम करें हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल, नहीं तो हो सकती है गंभीर बीमारियां

Ways to Control High Cholesterol : आज कल ज्यादातर बीमारी खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्थी चीजों को खाने से होती हैं। हाई फैटी एसिड और तली भूनी चीजों को खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है। इसकी वजह से हृदय संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। आइए जानते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कैसे कम कर सकते हैं।

मुख्य बातें
  • हाई कोलेस्ट्रॉल से हो सकती हैं हृदय संबंधी बीमारियां
  • अनहेल्दी चीजों को खाने की वजह से बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल
  • आइए जानते हैं कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कैसे कम कर सकते हैं

Tips to Control High Cholesterol level : खराब लाइफस्टाइल और खान पान की वजह से हमारे शरीर में बीमारियों ने अपना घर बना लिया है। बाहर की तली- भूनी चीजों को खाने की वजह से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा हो जाती है। हाई कोलेस्ट्रोल की वजह से आपको कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। हमारे शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रोल होते हैं। गुड कोलेस्ट्रॉल में हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन होता है, जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है। वहीं, बेड कोलेस्ट्रॉल में लोडेंसिटी लिपोप्रोटीन और फैटी एसिड होता है। ये हमारे शरीरी के लिए नुकसानदायक होता है। हाई कोलेस्ट्राल की वजह से हृदय संबंधी रोग, स्ट्रोक और डायबिटीज जैसी गंभीर हो सकती हैं। आप अपने लाइफस्टाइल में बदलाव कर कोलेस्ट्रोल के लेवल को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

हेल्दी डाइट खाएं

अगर आपका कोलेस्ट्राल लेवल बढ़ गया है तो अपने खान- पान का खास ख्याल रखें। कई तरह के नेचुरल फूड है जो आपके कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करते हैं। इसी के साथ आपको प्रोसेस्ड फूड, चीनी और नमक की मात्रा को भी कम करना होगा। आप अपने खाने में ओमेगा- 3 फैटी एसिड, वॉलनट, फ्लेक्स सीड जैसी चीजों का सेवन कर सकते हैं।

शराब कम मात्रा में पिएं

अपने दोस्त के साथ शराब पीना भले ही आपको कूल लग सकता है, लेकिन ये आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। अगर आप कभी कभी शराब पीते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर आप अक्सर शराब का सेवन करते हैं, तो परेशानी की बात है। इससे आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाएगा। शराब आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक है। इससे हार्ट और किड़नी से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

End Of Feed