Thyroid Eye Disease: आंखों की रोशनी छीन सकता है थायराइड, जानें थायराइड आई डिजीज के लक्षण और बचाव

Thyroid Eye Disease Symptoms: ‘थायराइड आई डिजीज’ TED एक ऑटोइम्यून डिजीज है जो हाइपरथायराइडिज्म से प्रभावित लोगों के अंदर देखी जाती है।

Thyroid Eye Disease: आंखों की रोशनी छीन सकता है थायराइड, जानें थायराइड आई डिजीज के लक्षण और बचाव

Thyroid Eye Disease Symptoms: शरीर में थायराइड का संतुलन बिगड़ने से मोटापा, सूखापन, चिंता और इनफर्टीलिटी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही थायराइड का बिगड़ा संतुलन हमारी आंखों की सेहत को भी बुरी तरह प्रभावित करती है और इससे भी खतरनाक बात ये है कि इस बीमारी का पता हमें आसानी से नहीं चलता है। दरअसर ‘थायराइड आई डिजीज’ TED एक ऑटोइम्यून डिजीज है जो हाइपरथायराइडिज्म से प्रभावित लोगों के अंदर देखी जाती है।

इसमें रोगी को धुंधला दिखना, आंखों का सूखापन, अत्यधिक पानी आना, आंखों में तेज दर्द और आंखों का लाल होना शामिल है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को सभी चीजों का रंग काफी हल्का और धुंधला दिखाई देता है।

क्या है थायराइड आई डिजीज (TED)

आंखों से जुड़ी से समस्या ओवरएक्टिव थायराइड ग्लैंड या हाइपरथायराडिज्म से ग्रसित व्यक्ति में देखने को मिलती है लेकिन केवल उसी व्यक्ति में देखने को मिलेगी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है। हालांकि थायराइड को कंट्रोल करके इस परेशानी से निजात पाई जा सकती है।

इसमें आंख की मांसपेशियों और आंख के पीछे के फैटी टिश्यू में सूजन आ जाती है और इसमें रोगी की आंख की रोशनी काफी हद तक प्रभावित होती है। इस रोग से निजात पाने के लिए सेलेनियम की खुराक लेना और थायराइड के स्तर को सामान्य बनाए रखना शामिल है।

क्या हैं इसके लक्षण

  • आंखों में ड्राईनेस आ जाती है या आंखों में अत्यधिक पानी आने लगता है।
  • आंखों में बहुत तेज चुभन और दर्द महसूस होता है।
  • आंखों में लालिमा आ जाती है या आंखों का रंग लाल हो जाता है।
  • दोहरी दृष्टि या आंखों से दोहरा दिखाई देने लगता है।
  • आंख की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है।
  • रोशनी कम हो जाती है जिसके फलस्वरूप रोगी को सब कुछ धुंधला दिखाई देता है।

किन लोगों को है खतरा

हायपरथायराइडिज्म से ग्रसित लोगों में शुरूआत में ही थायराइड आई डिजीड के लक्षण नजर आने लगते हैं। अत्यधिक धूम्रपान करने वाले लोगों को ये परेशानी का सामना ज्यादा करना पड़ता है। जो लोग नियमित रूप से धूम्रपान करते हैं उनके लिए थायराइड आई डिजीज का खतरा सबसे ज्यादा होता है। अधिक धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों में दवाएं भी तेजी से असर नहीं करती हैं।

क्या है बचाव के उपाय

  • लाइफस्टाइल में बदलाव
  • आंखों की ठंडे पानी से सिकाई
  • धूम्रपान से रहे दूर
  • दोहरी दृष्टि में चश्मे का प्रयोग करें
  • नियमित थायराइड टेस्ट कराएं
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited