Thyroid Eye Disease: आंखों की रोशनी छीन सकता है थायराइड, जानें थायराइड आई डिजीज के लक्षण और बचाव

Thyroid Eye Disease Symptoms: ‘थायराइड आई डिजीज’ TED एक ऑटोइम्यून डिजीज है जो हाइपरथायराइडिज्म से प्रभावित लोगों के अंदर देखी जाती है।

Thyroid Eye Disease Symptoms: शरीर में थायराइड का संतुलन बिगड़ने से मोटापा, सूखापन, चिंता और इनफर्टीलिटी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही थायराइड का बिगड़ा संतुलन हमारी आंखों की सेहत को भी बुरी तरह प्रभावित करती है और इससे भी खतरनाक बात ये है कि इस बीमारी का पता हमें आसानी से नहीं चलता है। दरअसर ‘थायराइड आई डिजीज’ TED एक ऑटोइम्यून डिजीज है जो हाइपरथायराइडिज्म से प्रभावित लोगों के अंदर देखी जाती है।

इसमें रोगी को धुंधला दिखना, आंखों का सूखापन, अत्यधिक पानी आना, आंखों में तेज दर्द और आंखों का लाल होना शामिल है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को सभी चीजों का रंग काफी हल्का और धुंधला दिखाई देता है।

क्या है थायराइड आई डिजीज (TED)

आंखों से जुड़ी से समस्या ओवरएक्टिव थायराइड ग्लैंड या हाइपरथायराडिज्म से ग्रसित व्यक्ति में देखने को मिलती है लेकिन केवल उसी व्यक्ति में देखने को मिलेगी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है। हालांकि थायराइड को कंट्रोल करके इस परेशानी से निजात पाई जा सकती है।

End Of Feed