बढ़े हुए वजन से हैं परेशान तो नाश्ते में खाना शुरू करें ये 4 चीजें, 1 महीने में अंदर होगा बाहर निकला हुआ पेट

Breakfast For Weight Loss: वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप डाइट में जो भी लें उसमें कैलोरी की मात्रा जरूर ध्यान रखें। इसके साथ ही खाने में फाइबर अधिक हो जिससे आप लंबे समय तक भूख से बच सकें। आज हम आपको नाश्ते के लिए खाने के कुछ हेल्दी विकल्प की तलाश कर रहे हैं। जो आपकी वेट लॉस में काफी मदद कर सकते हैं।

Breakfast for weight loss

वजन घटाने की तरफ बढ़ते ही लोग सबसे पहले अपना खाना पीना छोड़ देते हैं। इसके साथ ही घंटों जिम जाकर वहां पसीना बहाना ये हमारे यहां वजन कम करने का सबसे कॉमन तरीका है। क्या आप भी यही तरीका आजमाकर अपने बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यह आपकी सेहत के लिए काफी परेशानी पैदा कर सकता है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खाना छोड़ने से आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। जो हेल्थ के लिए लॉग टर्म में बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इसलिए आज हम आपको नाश्ते के कुछ फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपकी वेट लॉस में काफी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

अंकुरित अनाज का इस्तेमाल

हेल्दी विकल्प और वेट लॉस के लिए कारगर नाश्ते में अंकुरित काफी फेमस है। इसमें प्रोटीन और फाइबर के साथ-साथ शरीर के लिए जरूरी कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। अंकुरित खाने के बाद आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है। आपको बता दें कि अंकुरित में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती हैं, लेकिन पोषण भरपूर होता है। यही कारण है कि यह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है और तेजी से वेट लॉस में मदद करता है।

मूंग दाल का चीला

मूंग की दाल से तैयार चीला आपकी सेहत और स्वाद दोनों के लिए बेहतर फूड ऑप्शन हो सकता है। नाश्ते में मूंग की दाल का चीला आप पनीर, टमाटर और प्याज की फिलिंग के साथ तैयार करके खा सकते हैं। प्रोटीन और फाइबर से भरपूर ये नाश्ता आपकी वेट लॉस में काफी मदद करता है।

End Of Feed