Heart Attack and Heart Failure: हार्ट अटैक और हार्ट फेल में क्या है अंतर? दोनों ही स्थिति में ऐसे रखें अपना ध्यान

Heart Attack and Heart Failure Difference: हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर दोनों ही दिल से जुड़ी गंभीर समस्याएं हैं, लेकिन इन दोनों में बहुत से अंतर हैं। आज जानेंगे इन दोनों में क्या है अंतर और दोनों के क्या हैं कारण, लक्षण और इलाज।

Heart attack and Heart failure difference: आपने कई बार समाचारों में सुना और पढ़ा है कि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आया है या हार्ट फेलियर हुआ है। ऐसे में कई बार हमारे दिमाग में प्रश्न उठता है कि आखिर इन दोनों में क्या फर्क है? यह दोनों ही ऐसी मेडिकल कंडीशन हैं जिनका सही समय पर उपचार न किया जाए तो ये आपकी सेहत के लिए बेहद घातक होती हैं। आज जानेंगे इन दोनों में क्या है अंतर और दोनों के क्या हैं कारण, लक्षण और इलाज।

क्या होता है हार्ट अटैक

हार्ट अटैक को ‘मायोकार्डियल इंफार्कसन’ भी कहते है। हार्ट अटैक का प्रमुख कारण है दिल को पर्याप्त मात्रा में खून की सप्लाई का ना होना। इसका मतलब है कि दिल की मांसपेशियों को जीवित रहने के लिए जितनी ऑक्सीजन की आवश्यकता है उसे उतनी ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। अगर इस कंडीशन का इलाज समय रहते ना कराया जाए तो व्यक्ति की मौत तक हो सकती है। आजकल हार्ट अटैक से जुड़े मामले ना सिर्फ बुजुर्गों में देखने को मिल रहे हैं बल्कि युवा और स्वस्थ दिखने वाले नौजवानों को भी हार्ट अटैक बड़ी संख्या में आ रहे हैं। पिछले कुछ समय में ऐसे बहुत सारे लोगों को हार्ट अटैक आए हैं जो आज की युवा पीढ़ी के रोल मॉडल माने जाते थे और जिनकी हैल्थ को देखकर युवा उनके जैसा बनना चाहते थे।

क्या है हार्ट फेलियर

हार्ट फेलियर ऐसी स्थिति है, जिसमें दिल ठीक से काम नहीं करता है। इसे दूसरे शब्दों में कहें तो इसमें हमारे दिल की खून को पंप करने की क्षमता में कमी आ जाती है। दिल का काम हमारे शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों तक खून की सप्लाई को पहुंचाना है। जब हमारा दिल इस काम को भली-भाँति नहीं कर पाता है तो इसे ही हार्ट फेलियर कहा जाता है।

End Of Feed