World Sleep Day 2023: 3 से 4 घंटे की नींद हार्ट अटैक को देती है दावत, AIIMS की स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

World Sleep Day 2023: ​​नींद को लेकर एम्स की स्टडी में बड़ा खुलासा हुआ है। हाल ही में एक रिसर्च में सामने आया है कि पर्याप्त नींद ना लेने पर आप हार्ट अटैक के शिकार हो सकते हैं। यह दिल संबंधी गंभीर बीमारियों को दावत देती है। साथ ही डॉक्टर्स ने अच्छी नींद के कुछ शानदार टिप्स भी बताए हैं।

AIIMS की स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा

मुख्य बातें
  • आज यानी 17 मार्च को वर्ल्ड स्लीप डे।
  • पूरी नींद ना लेने पर पड़ सकता है दिल का दौरा।
  • आयुर्वेदिक टिप्स अच्छी नींद के लिए कारगार

World Sleep Day 2023: स्वस्थ व पौष्टिक आहार के सेवन के साथ पर्याप्त नींद के प्रति लोगों को जागरूक करन के लिए प्रत्येक वर्ष वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जाता है। आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी का सबसे ज्यादा प्रभाव लोगों की नींद पर पड़ता है। आपको बता दें नींद पूरी ना होना गंभीर बीमारियों को दावत देता है। साथ ही आप एक के बाद एक गंभीर बीमारियों से संक्रमित हो सकते हैं। हाल ही में दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, यदि आप कम सोते हैं तो एक के बाद एक गंभीर बीमारियों से संक्रमित हो सकते हैं। यह दिल संबंधी गंभीर बीमारियों को दावत देता है। साथ ही यह दिल की धमनियों को प्रभावित करता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है।

आजकल लोग जायदा काम, ट्रैवलिंग, लेट नाइट पार्टी, घंटो मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल करते है और 3 से 4 घंटे की नींद को खुद के लिए पर्याप्त मानते हैं, ऐसे में अब आप सावधान हो जाएं। आपकी जरा सी लापरवाही दिल संबंधी गंभीर बीमारियों को दावत दे सकती है।

नींद कम आने पर डॉक्टर से लें सलाह

End Of Feed