Heart Attack: अब दिल का दौरा पड़ने के बाद रिपेयर कर देंगे हार्ट, वैज्ञानिकों ने खोज निकाला नया तरीका
Biodegradable Gel Heart Attack: रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक Bio Gel का ट्रायल चूहों पर किया गया था। इससे उनके शरीर की सूजन काफी कम हो गई थी। साथ ही यह दिल को हुए नुकसान को भी ठीक करता है। चूहों पर किए गए ट्रायल के दौरान ब्रेन इंजरी में भी इसका इस्तेमाल किया गया और इसके नतीजे चौंकाने वाले रहे।
Heart Attack Recovery: क्या हार्ट अटैक के बाद हमेशा हार्ट डैमेज होता है?
Biodegradable Gel Heart Attack: पिछले कुछ महीनों में देश में हार्ट अटैक से मौत के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक का होली के अगले ही दिन दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ईका केयर ने साल 2022 के दौरान हेल्थ ट्रेंड्स को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में उन्होंने ऐसे 50 लाख लोगों के मेडिकल हेल्थ केयर रिकॉर्ड का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हार्ट अटैक और खासकर कम उम्र में होने वाली मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं एक अन्य रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में हृदय रोग से होने वाली मौतों की संख्या 1 करोड़ 79 लाख है। इसमें से 35.80 लाख मौतें सिर्फ भारत में होती हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक, पहले हार्ट अटैक के बाद ज्यादातर लोग हार्ट को रिपेयर करने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। वहीं, हार्ट अटैक के बाद दिल कमजोर हो जाता है। हृदय की मांसपेशियां, परतें और वाल्व क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इस वजह से दूसरा हार्ट अटैक उसके लिए घातक साबित होता है। अब वैज्ञानिकों ने हार्ट अटैक से दिल को हुए नुकसान को आसानी से ठीक करने वाला बायोजेल तैयार किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि हार्ट अटैक के बाद यह जेल शरीर में कैसे पहुंचाया जाएगा और यह कैसे काम करेगा?
कैसे हार्ट को रिपेयर करेगा बायो-जेल? | How will bio-gel repair the heart?
वैज्ञानिकों के मुताबिक बायो-जेल काफी गाढ़ा होता है। मरीजों पर इस्तेमाल करने से पहले इसमें स्टेराइल पानी मिलाकर इसे पतला किया जाएगा। इसके बाद इसे इंजेक्शन के जरिए हार्ट अटैक पीड़ित के शरीर में पहुंचाया जाएगा। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बायो-जेल शरीर में पहुंचने के बाद दिल के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत शुरू कर देगा। दरअसल, हार्ट अटैक के बाद दिल में कुछ दरारें पड़ने के साथ-साथ रक्त वाहिकाओं में भी कुछ नुकसान हो जाता है। बायो-जेल शरीर में पहुंचकर पूरे शरीर में रक्त की आपूर्ति करने वाली रक्तवाहिनियों और हृदय में आई दरारों की मरम्मत करेगा और उसे उसकी मूल स्थिति में वापस लाएगा।
किस-किस पर किया जा चुका है ट्रायल? | Trail of Biodegradable Gel for Heart Attack
वैज्ञानिकों के मुताबिक, उन्होंने चूहों और सूअरों पर बायो-जेल का सफल परीक्षण किया है। एक साल के अंदर इसका इंसानों पर परीक्षण करने की तैयारी चल रही है। शोध कर रही वैज्ञानिकों की टीम के मुताबिक बायो-जेल मानव कोशिकाओं की वृद्धि दर को बढ़ाएगा। इससे दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल और रक्त वाहिकाओं को हुए घावों को जल्द से जल्द भरा जा सकता है।
रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि बायोजेल के चूहों पर किए गए ट्रायल में उनके शरीर के अंदर की सूजन कम हुई। साथ ही सभी डैमेज को ठीक करने में सफलता हासिल की। इतना ही नहीं, जब मस्तिष्क की चोट के मामलों में चूहों पर इसका परीक्षण किया गया, तो पाया गया कि यह मस्तिष्क की गंभीर चोट दर्द और पल्मोनरी धमनी उच्च रक्तचाप की स्थिति में भी काम करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्च, रिपोर्टिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए काम किया...और देखें
हर बार लेट आते हैं पीरियड, खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान
हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन
आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू
एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited